छिंदवाड़ा।एमपी में भीषण गर्मी का प्रकोप लगातार जारी है. इस चिलचिलाती धूप और गर्मी बढ़ते ही लोगों को नींबू की जरूरत महसूस होने लगती है. लेकिन इस भीषण गर्मी में अगर आप नींबू पानी से गला तर करने की सोच रहे हैं तो इसके लिए आपको अपनी जेब ढीली करनी होगी. क्योंकि एमपी के छिंदवाड़ा में 1 नींबू 25 से 30 रुपए में मिल रहा है. जानिए क्या है वजह (lemon price hike in Chhindwara)
आसमान छू रहे हैं नींबू के दाम: गर्मी बढ़ने के साथ ही अचानक नींबू के भाव भी काफी बढ़ गए हैं. इसकी कीमतों में रिकॉर्ड तोड़ उछाल आया है. नींबू खरीदने के लिए लोग जब बाजार पहुंच रहे हैं, तो इसके दाम सुनकर ही उनके दांत खट्टे हो रहे हैं. 250 से 300 रुपए प्रतिकिलो बिक रहे नीबूं के कीमत सुनकर ही कई लोग बगैर खरीदे ही वापस लौट रहे हैं. छिंदवाड़ा मंडी में दो सप्ताह पहले तक 140-150 रुपये प्रति किलो में बिकने वाले नींबू का रेट 250 से 300 रुपये प्रतिकिलो हो गया है. गर्मी बढ़ते ही लोग नींबू की डिमांड बढ़ गई है. ऐसे में छिंदवाडा़ में जहां नींबू की खेती नहीं होता उसकी बाहर से सप्लाई होती है. दूसरे राज्यों और आसपास की मंडियों में भी कीमत पहले के मुकाबले कुछ बढ़ी है, यही वजह है कि एमपी के कई शहरों में नींबू की कीमतों में भारी उछाल देखने को मिल रहा है. लोकल मंडियों में दुकानदार 1 नींबू 25 से 30 रुपये का दे रहे हैं. (Lemon price increased in Chhindwara)
कोल्ड ड्रिंक से भी महंगा नींबू:कोल्ड ड्रिंक का छोटा पैक या बोतल या गिलास जहां 15 से 20 रुपए में मिल जाता है, वहीं छिंदवाड़ा में 1 नींबू इससे भी महंगा मिल रहा है. अचानक नींबू के दामों में हुए इस इजाफे से ग्राहकों की जेब भी ढ़ीली हो रही है. थोक सब्जी मंडी के व्यापारियों का मानना है कि नवरात्रि के साथ ही रमजान का त्यौहार और फिर अचानक से तेज हुई गर्मी के कारण नींबू की मांग भी बढ़ गई है. इसी वजह से नींबू के भाव में उछाल आया है दूसरी वजह है कि छिंदवाड़ा में नींबू पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र से आता है. इसी के कारण अब नींबू इतना महंगा हो गया है.