छिंदवाड़ा। जिस 'छिंदवाड़ा विकास मॉडल' पर मुख्यमंत्री कमलनाथ प्रदेश के विकास का दावा करते हैं. उसी जिले में मुख्यमंत्री कमलनाथ की किरकिरी हुई है. हुआ ये कि सीएम कमलनाथ अपने गृह जिले में एक सभा को संबोधित कर रहे थे, तभी बत्ती गुल हो गयी, जिससे वह कुछ समय तक लाइट आने का इंतजार करते रहे.
VIDEO: ये है 'छिंदवाड़ा विकास मॉडल', कमलनाथ के भाषण शुरू करते ही गुल हुई बत्ती
सीएम कमलनाथ अपने बेटे और छिंदवाड़ा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी नकुलनाथ के पक्ष में एक चुनावी सभा को संबोधित करने रंगारीखापा गांव पहुंचे थे, जहां उनकी किरकिरी हो गयी.
ये वाकया छिंदवाड़ा के रंगारीखापा गांव में घटित हुआ. जहां सीएम कमलनाथ अपने बेटे और छिंदवाड़ा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी नकुलनाथ के पक्ष में एक चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंचे थे, जैसे ही वह मंच पर पहुंचे और उन्होंने अपना भाषण शुरू किया, इसी बीच बत्ती गुल हो गयी.
बिजली कटने के बाद सीएम कमलनाथ को अपना भाषण कुछ देर तक रोकना पड़ा. इसके बाद जनरेटर की मदद से माइक चालू हुआ. फिर कमलनाथ ने अपना भाषण पूरा किया. जब तक बत्ती गुल रही, उस बीच मुख्यमंत्री माइक ठोकते रहे. सीएम के साथ हुए इस वाकये की चर्चा जोरों पर है. बिजली गुल होने के दौरान कार्यकर्ताओं ने चौकीदार चोर है के नारे भी लगाए.