मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

पूर्व सीएम कमलनाथ ने रेलवे GM को लिखा पत्र, छिंदवाड़ा जंक्शन पर रेल यात्रियों को हो रही असुविधा के बारे में बताया - छिंदवाड़ा न्यूज

छिंदवाड़ा का मॉडल स्टेशन वर्तमान में सुविधाओं के लिए तरस रहा है. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक आलोक कुमार को चार महत्वपूर्ण पत्र प्रेषित किए हैं. जिसमें उन्होंने रेल यात्रियों को प्रतिदिन हो रही असुविधा और छिंदवाड़ा जंक्शन से चलने वाली ट्रेनों के समय और फेरों का जिक्र किया.

Kamal Nath wrote letter to Railway GM
पूर्व सीएम कमलनाथ ने रेलवे जीएम को लिखा पत्र

By

Published : Mar 9, 2022, 5:21 PM IST

छिंदवाड़ा। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बिलासपुर रेलवे डिवीजन के DRM को पत्र लिखा है. उन्होंने पत्र में लिखा कि छिंदवाड़ा मॉडल स्टेशन आज सुविधाओं के लिए तरस रहा है. मॉडल रेलवे स्टेशन में मूलभूत सुविधाओं के अभाव के कारण यात्रियों को परेशानियां हो रही हैं. कमलनाथ ने पत्र लिखकर इन मूलभूत सुविधाओं को उपलब्ध कराने की मांग की है. छिंदवाड़ा जंक्शन से चलने वाली विविध ट्रेनों के समय और फेरों को लेकर कमलनाथ ने दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक आलोक कुमार को चार महत्वपूर्ण पत्र प्रेषित किये हैं. उन्हें व्याप्त असुविधाओं से अवगत कराते हुए तत्काल समुचित कार्रवाई किए जाने के सुझाव दिए हैं.

महिला वेटिंग रूम का पत्र में किया जिक्र
कमलनाथ ने अपने पत्र में बताया कि छिंदवाड़ा मॉडल रेलवे स्टेशन में पिट साइन बनाना अब आवश्यक है, जिसके निर्माण से लंबी दूरी तक यात्रा करने वाली ट्रेनों का उचित रखरखाव किया जा सके. हाल ही में सीआरएस द्वारा चौरई तक ट्रेन संचालन का सफल परीक्षण किया गया है. पिट लाइन का निर्माण छिंदवाड़ा-चौरई-मंडला ब्रॉडगेज निर्माण और रखरखाव के दृष्टि से उचित रहेगा. कमलनाथ ने रेलवे स्टेशन पर महिला वेटिंग रूम के निर्माण की भी मांग की है. अपने एक अन्य पत्र के माध्यम से महाप्रबंधक को अवगत कराया कि छिंदवाड़ा-इंदौर पेंचवैली फास्ट पैसेंजर एक्सप्रेस छिंदवाड़ा में भंडारकुंड तक चलाई जा रही है.

कमलनाथ ने विस्फोट कांड पर निशाना साधा! कहा, सरकार बताए पेटलावद विस्फोट के दोषी कौन?

पत्र में ट्रेन को इंदौर से छिंदवाड़ा तक चलाने की बात
भंडारकुंड के लिए लोड और यात्रियां की बुकिंग संख्या अत्यंत कम है, कमलनाथ ने इस संदर्भ में छिंदवाड़ा वासियों से चर्चा की है. उन्होंने पत्र में लिखा की लगभग सभी का यही मानना है कि इस ट्रेन को इंदौर से छिंदवाड़ा होते हुए चौरई तक चलाया जाए. इस मार्ग पर ब्राडगेज और बिजली का कार्य पूरा हो चुका है, इसलिए कोई असुविधा नहीं होगी. चौरई क्षेत्रवासियों ने इस ट्रेन को चौरई तक चलाने की प्रबल मांग की है और यह संचालन आर्थिक रूप से भी लाभकारी रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details