मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

Kamal Nath Lost his Bastion: कमलनाथ अपने की गढ़ में हो गए 'अनाथ', जानिए नगर पालिका चुनाव में हार का पूरा गणित - कमलनाथ में कांग्रेस को झटका

कमलनाथ (Kamal Nath) के गढ़ छिंदवाड़ा में भाजपा का 'कमल' खिल गया है. जिले के चौरई नगर पालिका (Chaurai Municipality) में बीजेपी ने कब्जा कर लिया है. यहां बीजेपी को एकतरफा बहुमत मिला है. कुल 15 सीट में से भाजपा 9 और कांग्रेस 6 सीटों पर जीती है. सीएम शिवराज (Shivraj Singh Chouhan) ने ट्वीट कर खुशी जाहिर की है. (kamal nath lost in his own stronghold) (BJP won 9 seats in Chaurai Municipality)

BJP won 9 seats in Chaurai Municipality
चौरई में भाजपा 9 सीटें जीती

By

Published : Jul 20, 2022, 1:39 PM IST

छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश नगरीय निकाय चुनाव के दूसरे चरण के नतीजे आज बुधवार को घोषित किए जा रहे हैं. छिंदवाड़ा जिले के चौरई नगर पालिका में भाजपा ने कब्जा जमाया है. यहां 15 सीटों में से 9 पर भाजपा के पार्षदों ने जीत हासिल की है. वहीं 6 पर कांग्रेस ने जीत दर्ज की है. हालांकि नगर निगम में कांग्रेस का ही महापौर बना है. छिंदवाड़ा जिला कमलनाथ का विधानसभा और उनके बेटे नकुल नाथ का लोकसभा संसदीय क्षेत्र है. इसलिए इसे कमलनाथ का गढ़ भी जाता है. लेकिन यहां भी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का जादू चला है.

सीएम ने जताया जनता का आभार:जीत पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर जनता का आभार जताया है. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अपने ट्वीट में लिखा है कि ''छिंदवाड़ा जिले की चौरई नगर पालिका में भाजपा के प्रत्याशियों को आशीर्वाद देकर आप सभी नागरिकों ने विश्वास जताया है. आप सभी का आभार और पार्टी के देवतुल्य कार्यकर्ताओं को धन्यवाद. विजयी प्रत्याशियों को मेरी शुभकामनाएं. #हरनगरभाजपा''.

Betul Nikay Election Result: घोड़ाडोंगरी में BJP हुई बेहाल, जनता ने कांग्रेस को दिया बहुमत, देखें कहां से कौन जीता

बैरसिया में भी भाजपा का कब्जा: इधर भोपाल की बैरसिया नगर पालिका के भी रिजल्ट घोषित कर दिए गए हैं. बैरसिया की 18 सीट में से 9 भाजपा, 4 कांग्रेस, 4 निर्दलीय और 1 पर एनसीपी का प्रत्याशी जीता है. इस तरह राजधानी में भी कांग्रेस को करारी हार मिली है. जीत पर मंत्री विश्वास सारंग ने खुशी जाहिर की है. उन्होंने कहा कि ''बीजेपी की जीत सभी जगह नजर आ रही है. निर्दलीय कोई खेल नहीं बिगाड़ रहे हैं. यह तो शुरुआत है अंत तक नतीजे भाजपा के पक्ष में ही होंगे''. विश्वास सारंग ने कमलनाथ पर हमला बोलते हुए कहा कि ''कमलनाथ बेवजह की बातें करते हैं. हेलीकॉप्टर को खिलौना समझ कर बैठे हुए हैं. कांग्रेस का सफाया पूरी तरह से होने वाला है. ये कांग्रेस याद रखें''.

(Chhindwara Municipal Election Result) (kamal nath lost in his own stronghold) (BJP won 9 seats in Chaurai Municipality) (Congress won 6 seats in Chaurai Municipality)

ABOUT THE AUTHOR

...view details