छिंदवाड़ा। रामनवमी की रैली के दौरान करंट से आग लगने के बाद झुलसे युवक की शनिवार को इलाज के दौरान मौत हो गई, जिसके अंतिम दर्शन पर आज यानी रविवार को पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने श्रद्धांजलि देकर परिवार को ढांढस बंधाया. इसके साथ ही कमलनाथ ने पीड़ित परिवार को हर संभव मदद देने का वाया किया. (Chhindwara Ram Navami rally accident)
रामनवमी रैली में घायल हुआ था युवक:रामनवमी के दिन निकाली जा रही रैली जब छिंदवाड़ा में चार फाटक रेल पटरी के पास पहुंची थी, इसी दौरान डीजे वाहन में लगा झंडा रेलवे हाईटेंशन तार से टकरा गया था और शार्ट सर्किट से डीजे वाहन में करंट फैलने के बाद आग लग गई थी. इस हादसे में डीजे वाहन गाड़ी में बैठे जगदीश चंद्रवंशी समेत है और कई लोग जलने से घायल हो गए थे. जगदीश चंद्रवंशी का प्राथमिक इलाज छिंदवाड़ा जिला अस्पताल में करने के बाद हालत देखते हुए नागपुर में भर्ती कराया गया था, जहां पिछले 6 दिनों से युवक का इलाज जारी था, जहां शनिवार को नागपुर अस्पताल में युवक की मौत हो गई.