छिंदवाड़ा। नागरिकता संसोधन कानून पर बीजेपी प्रदेशभर में जनजागरण जागरुकता अभियान चला रही है. बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय आज छिंदवाड़ा में लोगों के साथ बैठक कर सीएए पर जानकारी देंगे. इसके अलावा वे एक आमसभा को भी संबोधित करेंगे.
कमलनाथ के गढ़ में विजयवर्गीय की सभा, CAA पर लोगों को करेंगे जागरुक - कैलाश विजयवर्गीय करेंगे रैली
बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय आज छिंदवाड़ा में सीएए कानून के समर्थन में आमसभा करेंगे. इसके अलावा में बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ लोगों के घर-घर जाकर सीएए की जानकारियां लोगों को देंगे.
कैलाश विजयवर्गीय सुबह 11 बजे छिंदवाड़ा पहुंचेंगे. जहां वे सीधे आमसभा में शामिल होंगे. इसके बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ छिंदवाड़ा में डोर टू डोर कैंपेन करेंगे. इसके अलावा बीजेपी ने सीएए पर एक संगोष्ठी भी आयोजित की है. जिसमें जिले के सभी वरिष्ठ लोगों को बुलाया गया है, विजयवर्गीय उन लोगों से चर्चा कर सीएए पर चर्चा भी करेंगे.
छिंदवाड़ा में बीजेपी के जिलाध्यक्ष विवेक साहू ने बताया कि इस संगोष्ठी में जिले के चिकित्सक, वकील, सीए, उद्योगपतियों के साथ समाज के हर वर्ग के लोगों को बुलाया गया है. जहां कैलाश विजयवर्गीय के साथ पार्टी के सभी कार्यकर्ता लोगों के साथ सीएए पर चर्चा करेंगे.