छिंदवाड़ा। दुनिया की आवाज बनने वाले पत्रकारों के खिलाफ ही पुलिस ने एससी-एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है. इसके विरोध में पत्रकारों ने कलेक्टर और एसपी को ज्ञापन देकर मामला वापस लेने की मांग की है.
कलेक्टर को ज्ञापन सौंपने पहुंचे पत्रकार
मामला कलेक्टर कार्यालय का है, जिसमें वित्त व स्थापना शाखा के क्लर्क का विवाद सहायक लेखा अधिकारी से हो गया था. इस खबर को अखबारों और न्यूज चैनलों ने प्रकाशित किया था. इससे नाराज होकर क्लर्क ने छह पत्रकारों पर मानहानि का मामला दर्ज करा दिया था.
अब क्लर्क ने आरोप लगाया है कि 14 जुलाई को कुछ पत्रकार कलेक्टर कार्यालय में स्थित उनके कक्ष में आ गए और उन्हें जातिसूचक शब्दों से अपमानित किया. क्लर्क ने पत्रकारों पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप भी लगाया है. जिससे आहत होकर क्लर्क ने पत्रकारों के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट के अंतर्गत कोतवाली थाना में मामला दर्ज करवाया है.
पत्रकारों ने प्रशासनिक अधिकारियों से मांग की है कि झूठे केस की जांच एसडीओ स्तर के अधिकारी से करवाई जाए. उन्होंने कहा कि कलेक्टर कार्यालय में लगे CCTV कैमरे से हकीकत सामने आ जाएगी.