मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

तीसरी लहर के साये में फिर से पटरियों पर दौड़ेगी पेंचवेली एक्सप्रेस, लोगों ने किया रेलवे के आदेश का विरोध - 16 जनवरी से चलेगी पेंचवेली ट्रेन

छिंदवाड़ा से इंदौर तक चलने वाली पेंचवेली एक्सप्रेस 16 जनवरी (panchvalley passenger will run from 16 january) से फिर से शुरु होने जा रही है. इस ट्रेन को एक्सप्रेस ट्रेन में कन्वर्ट कर दिया है. लेकिन लोगों ने रेलवे के इस आदेश पर नाराजगी जताई है. उनका कहना है कि तीसरी लहर में ट्रेन को शुरू करना उचित नहीं है.

Decision of indian railways
16 जनवरी से चलेगी पेंचवेली ट्रेन

By

Published : Jan 12, 2022, 1:18 PM IST

छिंदवाड़ा। दो साल से बंद पड़ी पेंचवेली एक्सप्रेस 16 जनवरी से (panchvalley passenger will run from 16 january) दोबारा शुरू हो रही है. रेलवे ने इसको लेकर आदेश जारी कर दिए हैं. ये ट्रेन छिंदवाड़ा से इंदौर तक का सफर तय करेगी, साथ ही इस ट्रेन को एक्सप्रेस ट्रेन में कन्वर्ट कर दिया है. वहीं लोगों ने रेलवे के इस आदेश का विरोध किया है. कोरोना के चलते यह ट्रेन पिछले 2 सालों से बंद थी. ट्रेन को तीसरी लहर के बीच शुरु किया जा रहा है़ जिस पर लोगों ने सवाल उठाए है. लोगों का कहना है कि प्रदेश में तीसरी लहर शुरु हो गई है. हर रोज नए-नए मरीज मिल रहे हैं, कोरोना से मौतों की भी खबरें आ रही हैं, ऐसे में ट्रेन को शुरू करना समझ से परे है.

लोगों ने स्टेशन प्रबंधक के नाम ज्ञापन सौंपा और कहा कि सरकार ने 2 सालों तक कोरोना का हवाला देते हुए ट्रेन को बंद रखा. अब जब संक्रमण का खतरा ज्यादा है तब ट्रेन शुरू करना कहां तक जायज है. इतने लंबे अर्से तक अगर ट्रेन बंद रह सकती है तो इसे थोड़े दिन और बंद रखा जा सकता है. फिलहाल रेलने ने इस मांग को आगे प्रेषित करने का आश्वसन दिया है.

छिंदवाड़ा में नर्सों को दो महीने से नहीं मिला वेतन, काम बंद करने का दिया अल्टीमेट

छिंदवाड़ा से इंदौर तक चलती है पेंचवेली ट्रेन
पेंचवेली ट्रेन छिंदवाड़ा से इंदौर तक चलती है, हैरानी वाली बात यह है कि प्रदेश में कोरोना का हॉट स्पॉट इंदौर ही है, ऐसे में छिंदवाड़ा से इंदौर के बीच चलने वाली यह ट्रेन कोरोना संक्रमण को और हवा देगी. लोगों का कहना है कि जब तक खतरा टल नहीं जाता ट्रेन शुरू नहीं करनी चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details