मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

सेहत का सबक: घर के भीतर ही ऑक्सीजन मिलने का मंत्र हैं इनडोर प्लांट, कोरोना के बाद बढ़ी डिमांड - छिंदवाडा में इनडोर प्लांट की डिमांड बढ़ी

कोरोना महामारी के दौरान ऑक्सीजन की कमी और इसके लिए मचे हाहाकार से लोगों ने अपनी सेहत को दुरुस्त रखने का सबक सीखा है. इसके लिए लोगों ने ऑक्सीजन को घरों में ही सहेजने का प्रयोग किया है. यही वजह है कि लोग घरों में ऐसे इनडोर प्लांट्स लगा रहे हैं जो ज्यादा से ज्यादा ऑक्सीजन देते हों.

indoor-oxygen-produced-plant-demands-high
सेहत का सबक: घर के भीतर ही ऑक्सीजन मिलने मंत्र हैं इनडोर प्लांट

By

Published : Jun 5, 2021, 6:59 PM IST

Updated : Jun 5, 2021, 7:19 PM IST

छिंदवाडा।यूं तो ऑक्सीजन जीवन के लिए बेहद जरूरी है, लेकिन कोरोना महामारी के दौरान ऑक्सीजन की कमी और इसके लिए मचे हाहाकार से लोगों ने अपनी सेहत को दुरुस्त रखने का सबक सीखा है. इसके लिए लोगों ने ऑक्सीजन को घरों में ही सहेजने का प्रयोग किया है. यही वजह है कि लोग घरों में ऐसे इनडोर प्लांट्स लगा रहे हैं जो ज्यादा से ज्यादा ऑक्सीजन देते हों बल्कि आसपास के इनवायरमेंट को भी शुद्ध रखते हों. यही वजह है अब शहरों में इनडोर प्लांट्स की डिमांड काफी बढ़ गई है.

सेहत का सबक: घर के भीतर ही ऑक्सीजन मिलने मंत्र हैं इनडोर प्लांट
एरिका पाम और स्नेक प्लांट्स की माँग ज़्यादाघरों और ऑफिसों को सजावटी पौधों से सजाने के लिए इनडोर प्लांट्स वैसे तो हमेशा ही लोगों की पहली पसंद रहे हैं, लेकिन कोरोना संक्रमण के बाद बने हालातों के बाद लोग अपने घरों में भी आसपास के वातावरण को शुद्ध रखने के लिए इनडोर प्लांट्स का खूब यूज कर रहे हैं. पौधों की नर्सरी चलाने वाले संचालक भी बताते हैं कि इन दिनों एरिका पाम और स्नेक प्लांट की मांग काफी बढ़ गई है. नर्सरी संचालय कहते हैं कि आजकल जो भी ग्राहक आते हैं वे ऐसे ही पौधों की डिमांड करते हैं जो सबसे ज्यादा ऑक्सीजन देते हों, एरिका पाम का पौधा 24 घंटे ऑक्सीजन देता है, इसके बाद स्नेक प्लांट्स की माँग भी खूब है.

इनडोर प्लांट्स से बढ़ाएं अपने घर की खूबसूरती

सुंदरता के साथ स्वास्थ का भी ख्याल

घरों में जीवनदायिनी ऑक्सीजन देेने वाले पौधे रखने में लोगों की बढ़ती हुई रुचि को देखते हुए कृषि वैज्ञानिक इसे अच्छे संकेत बताते हैं. वे लोगों की इन आदतों का समर्थन करते हुए कहते हैं ऐसा करने से जहां घरों में सुदरता दिखाई देती है वहीं वातावरण भी शुद्द रहता और जीवनदायिनी ऑक्सीजन आप के आसपास ही मौजूद रहती है.

डिमांड बढ़ने से बढ़े पौधों के दाम

ऑक्सीजन देने वाले इनडोर प्लांट की बढ़ी डिमांड का असर इनकी कीमतों पर भी पड़ा है. कोरोना कर्फ़्यू के दौरान ट्रांसपोर्ट बंद रहने के चलते पौधे भी आसानी से उपलब्ध नहीं हो पा रहे थे. इसलिए इनके दामों में भी खासा उछाल आ गया है. डिमांड के चलते पौधे उपलब्ध कराने के लिए नर्सरी संचालकों को परिवहन के लिए ज्यादा भाड़ा चुकाना पड़ रहा है. इन प्लांट को बेंगलुरु, हैदराबाद और कोलकाता जैसे बड़े शहरों से मंगाया जाता है. घर की सुंदरता बढ़ाने के लिए अहम माने जाने वाले पौधे अब लोगों को सेहत का मंत्र भी दे रहे हैं. महामारी में ऑक्सीजन की मारामारी देख चुके लोग अब किसी भी कीमत पर ऐसे पौधों को खरीदना और अपने घरों में जगह देना चाहते हैं ताकि...घरों की सुंदरता के साथ घरों में रहने वालों के स्वास्थय की सुंदरता भी बनी रहे.

Last Updated : Jun 5, 2021, 7:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details