मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

कोरोना के दौर में पर्यटन के लिए सबसे सुरक्षित है भारत - केंद्रीय पर्यटन मंत्री - कोरोना के दौर में पर्यटन के लिए सबसे सुरक्षित है भारत

कोरोना काल में जिस तरीके से भारत ने पर्यटकों को हैंडल किया है, वह दुनिया में किसी देश ने नहीं किया है. छिंदवाड़ा में पहुंचे भारत सरकार के पर्यटन एवं संस्कृति राज्य मंत्री प्रहलाद पटेल ने पत्रकारों से चर्चा के दौरान कहा.

Union Tourism Minister Prahlad Patel
प्रहलाद पटेल

By

Published : Dec 7, 2020, 3:04 AM IST

छिंदवाड़ा: केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति राज्य मंत्री प्रहलाद पटेल ने छिंदवाड़ा में पत्रकारों से देश के पर्यटन और कोरोना काल में इसे बढ़ावा देने को लेकर चर्चा की. इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने कहा कोरोना के भीषण संकट के दौरान जिस तरीके से भारत ने पर्यटकों को हैंडल किया है, वह दुनिया में किसी देश ने नहीं किया है.

केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति राज्य मंत्री प्रहलाद पटेल
संकट के समय में 140 से ज्यादा देशों को पहुंचाई दवाईयांकेंद्रीय मंत्री ने कहा कि जब कोरोना चरम पर था, उस दौरान पूरी दुनिया को दवाइयों की जरूरत थी. भारत में भी जरूरत होने के बाद हमने दुनिया के 140 से ज्यादा देशों में दवाइयां पहुंचाई हैं. उससे हमारे बारे में जो परसेप्शन बना है, पूरी दुनिया में निश्चित रूप से हमको लाभ देगा.देखो अपना देश हमारी सरकार का मिशनदुनिया में पूरी तरह से आना जाना बंद है और देश से जो लोग बाहर घूमने जाते थे, उनकी संख्या करीब सवा दो करोड़ थी और भारत में घूमने आने वाले पर्यटकों की संख्या एक करोड़ 80 लाख है. सभी लोग घूमना चाहते हैं. देखो अपना देश हमारी सरकार का अभियान हमारा मिशन है, इस महीने तक हमारी वेबसाइट लॉन्च हो जाएगी.हमारी वेबसाइट पर उपलब्ध होगी हर जानकारी, सरकार करेगी पब्लिसिटीकेंद्रीय मंत्री ने बताया कि ''पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए ''देखो अपना देश'' मिशन के तहत वेबसाइट में हर होटल से लेकर फोन नंबर और रूट तक की जानकारी होगी, उस पर पर्यटन से जुड़ी सारी जानकारी का ब्यौरा दिया जाएगा. भारत सरकार निजी और सरकारी सभी संस्थानों का कॉन्टेक्ट नंबर, उनका स्टेटस और सरकार खुद अपनी तरफ से उनकी पब्लिसिटी करेगी, उनको पब्लिसिटी करने की जरूरत नहीं है.''1400 होटलों से बढ़कर हुई 30 हजार होटलकोरोना के बाद देश के पर्यटन में बढ़ावा का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि पहले केंद्र सरकार के पास 1400 होटल रजिस्टर थीं, जो अब बढ़कर 30,000 हो गई हैं. केंद्रीय मंत्री ने कहा है कि हमने होटल संचालकों से कहा है कि वे खुद हमारी वेबसाइट और एप्लीकेशन में यह घोषित करें कि उनका होटल कोरोना महामारी के दौर में सुरक्षित है. कुछ होटलों ने इसमें रुचि दिखाई है बाकी में हम सुधार कर रहे हैं, ताकि रुकने वाला पर्यटक को यह विश्वास हो कि वह जहां रुका है वह सुरक्षित जगह है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details