छिंदवाड़ा। अवैध निर्माण को लेकर लगातार पुलिस प्रशासन और नगर पालिका की टीम कार्रवाई कर रही है. इन दिनों प्रशासन ने अतिक्रमण कारियों और अवैध कब्जा किए हुए लोगों की लिस्ट तैयार की गई है, जिनपर लगातार कार्रवाई कर निर्माण को तोड़ा जा रहा है.
छिंदवाड़ा पुलिस और नगरपालिका निगम की टीम द्वारा संयुक्त कार्रवाई कर आज पातालेश्वर मंदिर के पास बने पवन महोरे के अवैध निर्माण को तोड़ दिया गया. नगर पालिका निगम कमिश्नर हिमांशु सिंह ने बताया - लगातार अवैध निर्माण को लेकर सख्त कार्रवाई जारी है और आगे भी इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी.