छिंदवाड़ा। प्रदेश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर की रफ्तार भले ही धीमी पड़ गई है, लेकिन राज्य सरकार के साथ स्थानीय प्रशासन किसी भी तरह के ढिलाई के मूड में नजर नहीं आ रहा है. छिंदवाड़ा जिले में अभी से ही कोरोना की तीसरी लहर से निपटने की तैयारी तेज कर दी गई है. जिले में 120 बेड का वार्ड तैयार कर लिया गया है, जिसमें 40 आईसीयू और एसडीओ समेत ऑक्सीजन सपोर्ट बेड हैं.
क्या है प्रशासन की तैयारी
सीएमएचओ डॉ. जीसी चौरसिया ने ईटीवी भारत से बातचीत में बताया कि जिला अस्पताल के चौथे फ्लोर पर लगभग 120 बेड का वार्ड तैयार कर लिया गया है, जिसमें से 40 बेड आईसीयू और एसडीओ से युक्त रहेंगे. साथ में अन्य बेड को ऑक्सीजन सपोर्टेड बनाए जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि डॉक्टरों की टीम पूरी तरह से तैयार है. इसके अलावा बाहर से भी कई मेडिकल उपकरण मंगाए जा रहे हैं.
छिंदवाड़ा में तैयार हुआ अस्पताल 'स्टार्टअप' पर पड़ी कोरोना की मार, किसी ने बंद किया काम तो किसी ने बदला प्लान
बच्चों के लिए खास इंतजाम
डॉ. जीसी चौरसिया ने बताया कि बच्चों के मनोरंजन के लिए वार्ड में टेलीविजन लगाया जाएगा, जिससे बच्चों का मनोरंजन हो सके. छिंदवाड़ा जिला अस्पताल के अलावा सभी विधानसभा में तीसरी लहर को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई है. सीएमएचओ ने बताया कि सौसर और पाण्डुना में 40- 40 बेड की व्यवस्था को लेकर तैयारियां शुरू है, जिसमें से दस-दस बेड आईसीयू और एसडीओ सपोर्ट वाले होंगे, इसी प्रकार अन्य विधानसभा में भी व्यवस्थाएं बनाई जा रही है, जिससे तीसरी लहर को रोकने में किसी प्रकार की कोई कमी ना रहे.
कहीं आपने भी तो फर्जी वेबसाइट पर नहीं कराया वैक्सीनेशन का रजिस्ट्रेशन, इन तरीकों से लगाएं पता
कोरोना संक्रमण की छिंदवाड़ा जिले में स्थिति
छिंदवाड़ा जिले में कोरोना से संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 6234 हो चुकी है. अभी तक कोरोना संक्रमण से ठीक हुए मरीजों की संख्या 5968 हो गई है. वहीं 146 लोगों का इलाज जारी है और 120 लोगों की मृत्यु हो चुकी है.