छिंदवाड़ा।हनुमान जयंती के मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ सिमरिया के सिद्धेश्वर हनुमान मंदिर (Siddheshwar Hanuman Temple Chhindwara) पहुंचे. जहां वह हनुमान भक्ति में लीन नजर आए. भगवान की पूजा अर्चना कर अभिषेक किया. वह राम मंदिर भी पहुंचे और श्री राम, लक्ष्मण और माता सीता की पूजा की. इसके बाद उन्होंने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. उन्होंने कहा देश का भविष्य सुरक्षित रहे, शांति बनी रहे और देश में खुशहाली और समृद्धि आए इसकी भगवान से प्रार्थना की है. कमलनाथ ने छिंदवाड़ा में प्रदेश की सबसे ऊंची हनुमान प्रतिमा का निर्माण कराया है.
गदा यात्रा में शामिल हुए कमलनाथ :राम मंदिर में पूजन के बाद राम मंदिर से गदा यात्रा (Gada Yatra) निकाली. जिसमें बड़ी संख्या में भक्त उपस्थित हुए. वहीं हनुमान जयंती के मौके पर कांग्रेस आज जगह-जगह हनुमान चालीसा (Hanuman Chalisa by Congress party) का पाठ कर रही है. चार दिवसीय दौरे पर छिंदवाड़ा आए कमलनाथ दूसरे हनुमान मंदिरों में भी पहुंचकर विशेष पूजा-अर्चना करेंगे. जिसके वीडियो सोशल मीडिया पर डाले जाएंगे. हनुमान जयंती के कार्यक्रम को व्यापक बनाने के लिए छिंदवाड़ा में खास इंतजाम किए गए हैं.