मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

अतिथि शिक्षकों ने दी महाआंदोलन की चेतावनी, एसडीएम के खिलाफ की नारेबाजी - protest against SDM Manasa

छिंदवाड़ा में अतिथि शिक्षक संगठन अमरवाड़ा ने एसडीएम को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है. साथ ही मांगें पूरी नहीं होने पर महाआंदोलन की चेतावनी दी है. वहीं नीमच में शिक्षकों ने पंचायत सचिवों को शिक्षकों की उपस्थिति लेने वाले आदेश का विरोध करते हुए एसडीएम मनासा के खिलाफ खुलकर नारेबाजी की.

अतिथि शिक्षक

By

Published : Aug 27, 2019, 12:32 PM IST

छिंदवाड़ा/नीमच। अतिथि शिक्षक संगठन अमरवाड़ा के अधिकारियों ने अनुविभागीय अधिकारी अमरवाड़ा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में अतिथि शिक्षकों ने कई मांगें की हैं, साथ ही चेतावनी दी है कि अगर मांगों को 4 सितंबर तक पूरा नहीं किया गया, तो 5 सितंबर को तिरंगा यात्रा निकालकर सरकार के खिलाफ महाआंदोलन किया जाएगा. वहीं नीमच में शिक्षकों ने पंचायत सचिवों को शिक्षकों की उपस्थिति लेने वाले आदेश का विरोध करते हुए एसडीएम मनासा के खिलाफ नारेबाजी करते हुए आदेश की होली जलाई.

छिंदवाड़ा में विरोध

अतिथि शिक्षक संगठन अमरवाड़ा के माध्यम से विकासखंड स्तर पर अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ को उनके द्वारा विधानसभा चुनाव के पूर्व कांग्रेस की सरकार बनने पर 90 दिनों के अंदर अतिथि शिक्षकों के नियमितीकरण के वादे को पूरा करने की याद दिलाई है. ज्ञापन में शिक्षक संघ ब्लॉक अध्यक्ष सुनील विश्वकर्मा ने बताया कि बीते 12 सालों से लगातार अतिथि शिक्षकों के साथ सरकार के द्वारा अन्याय और शोषण किया जा रहा है. अतिथि शिक्षकों के हितों में किसी भी प्रकार का कोई आदेश मौजूदा सरकार के द्वारा नहीं किया गया है.

अमरवाड़ा में अतिथि शिक्षकों ने सौंपा ज्ञापन

नीमच

प्रदर्शन कर रहे शिक्षकों ने कलेक्टर नीमच के नाम ज्ञापन सौंपकर आदेश शून्य घोषित करने की मांग की है. अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मनासा अरविंद सिंह माहौर ने ज्ञापन लेते हुए प्रतिनिधियों को अपने चैंबर में बुलाया और फरमान वाले आदेश को फाड़ते हुए कहा कि मेरी भावना शिक्षकों को आहत करने की कभी नहीं रही है. मैं स्वयं शिक्षक परिवार से हूं, यह आदेश समाप्त हो गया है. वहीं शिक्षक नेताओं ने एसडीएम की त्वरित कार्रवाई पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा है कि अपमानित करने वाले हर कदम का सदैव प्रभावी विरोध दर्ज किया जाएगा.

नीमच के मनासा में शिक्षकों का प्रदर्शन

ABOUT THE AUTHOR

...view details