छिंदवाड़ा। मोहखेड़ जनपद पंचायत के सामने सरपंच श्याम कुमार साहू ने अधिकारियों पर संतुष्टि पूर्ण कार्रवाई नहीं होने के विरोध में आत्मदाह करने की कोशिश की. मौके पर एसडीओपी सहित पुलिस की टीम ने सरपंच को रोक लिया. जनपद पंचायत के 2 अधिकारियों के खिलाफ सरपंच ने भ्रष्टाचार की शिकायत की थी. जांच में कई आरोप सही पाए गए हैं. इसके बाद भी करवाई नहीं किए जाने से आत्मदाह की कोशिश की. (chindwara sarpanch suicide attempt )
कार्रवाई नहीं होने से असंतुष्ट सरपंच:अधिकारियों पर कार्रवाई नहीं से सरपंच ने परेशान होकर जनपद पंचायत कार्यालय के सामने उपयंत्री और एसडीओ के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाए. इसके बाद आत्महत्या करने की कोशिश की. आनन-फानन में पुलिस और प्रसाशन के अधिकारी ने मौके पर पहुंचकर आत्महत्या करने से रोक लिया. पुलिस ने सरपंच को गिरफ्तार कर थाने ले कर पहुंच गई है. इस दौरान सरपंच ने कहा कि अगर जिला प्रशासन दोनों अधिकारियों को यहां से नहीं हटाता. तो आगे कड़े कदम उठाए जाएंगे.