छिंदवाड़ा। कोरोना महामारी की चेन तोड़ने के लिए किए गए लॉकडाउन के दौरान एक बार भी छिंदवाड़ा नहीं जाने पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और उनके बेटे सांसद नकुल नाथ के लापता होने के पोस्टर लगाए गए थे, जिसके बाद पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने 3 दिवसीय छिंदवाड़ा दौरे का प्लान बनाया है.
मध्यप्रदेश में सत्ता परिवर्तन के बाद ही पूरे देश में लॉकडाउन घोषित कर दिया गया था, इस दौरान एक बार भी छिंदवाड़ा नहीं जाने पर बीजेपी ने सोशल मीडिया पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और उनके बेटे छिंदवाड़ा से सांसद नकुलनाथ पर तंज कसते हुए गुमशुदगी के पोस्टर लगाए थे, फिर कुछ दिन बाद कुछ लोगों ने सार्वजनिक तौर पर बाजारों में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और सांसद नकुलनाथ के पोस्टर चस्पा कर दिए और इनका पता बताने वाले को 21 हजार रूपए इनाम की घोषणा भी की गयी थी.