मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

गुमशुदगी के पोस्टर लगने के बाद तीन दिवसीय दौरे पर छिंदवाड़ा जाएंगे कमलनाथ - छिंदवाड़ा आएंगे पूर्व सीएम कमलनाथ

पूर्व सीएम कमलनाथ और उनके बेटे सांसद नकुलनाथ के लापता होने के पोस्टर शहर में लगे थे, जिसके बाद कमलनाथ तीन दिवसीय छिंदवाड़ा दौरे पर जाने की तैयारी कर रहे हैं.

Former CM KamalNath will come Chhindwara
पूर्व सीएम कमलनाथ

By

Published : May 24, 2020, 4:11 PM IST

Updated : May 24, 2020, 4:28 PM IST

छिंदवाड़ा। कोरोना महामारी की चेन तोड़ने के लिए किए गए लॉकडाउन के दौरान एक बार भी छिंदवाड़ा नहीं जाने पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और उनके बेटे सांसद नकुल नाथ के लापता होने के पोस्टर लगाए गए थे, जिसके बाद पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने 3 दिवसीय छिंदवाड़ा दौरे का प्लान बनाया है.

पोस्टरबाजी के बाद दौरा

मध्यप्रदेश में सत्ता परिवर्तन के बाद ही पूरे देश में लॉकडाउन घोषित कर दिया गया था, इस दौरान एक बार भी छिंदवाड़ा नहीं जाने पर बीजेपी ने सोशल मीडिया पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और उनके बेटे छिंदवाड़ा से सांसद नकुलनाथ पर तंज कसते हुए गुमशुदगी के पोस्टर लगाए थे, फिर कुछ दिन बाद कुछ लोगों ने सार्वजनिक तौर पर बाजारों में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और सांसद नकुलनाथ के पोस्टर चस्पा कर दिए और इनका पता बताने वाले को 21 हजार रूपए इनाम की घोषणा भी की गयी थी.

कमलनाथ के साथ नकुलनाथ

3 दिनों तक छिंदवाड़ा में ही रहेंगे कमलनाथ

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ 3 दिनों के दौरे पर 26 मई को दोपहर साढ़े 12 बजे छिंदवाड़ा पहुंचेंगे, इसके बाद वे 3 दिनों तक छिंदवाड़ा में ही रुकेंगे और 28 मई को सुबह 10 बजे छिंदवाड़ा से रवाना होंगे, इस दौरान वे कई जगहों पर दौरा कर सकते हैं. हालांकि, उनका कोई विस्तृत कार्यक्रम फिलहाल जारी नहीं हुआ है.

Last Updated : May 24, 2020, 4:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details