छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बढ़ती हुई महंगाई को लेकर शिवराज सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि सरकार किसानों और नौजवानों के लिए केवल बयानबाजी करती है. प्रदेश में बेरोजगारी चरम पर है और युवाओं का भविष्य अंधकार में चला गया है. केंद्रीय सरकार के बजट पर उन्होंने कहा की यह बजट किसान विरोधी है, भाजपा ने हमेशा किसानों के हित के खिलाफ ही फैसले लिए हैं.
गौशालाओं की हालत बदहाल, भूख से मर रही हैं गायें
राज्य में गौशालाें की बदहाली पर कमलनाथ ने कहा कि कांग्रेस की 15 महीने की सरकार के दौरान प्रदेश में गायों की सेवा के लिए ऐतिहासिक गौशालाएं बनाई गईं, जो भाजपा सरकार ने 15 साल में भी नहीं बनाई होंगी. अब यह आलम है कि गौमाताओं को खाना नहीं मिल रहा है, गौशालाओं में व्यवस्था के कोई इंतजाम नहीं हैं. घास और भूसे के लिए पैसा तक नहीं मिल रहे हैं. ठंड और भूख की वजह से उनकी मौतें हो रही हैं.