मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

लॉकडाउन ने बिगाड़ा रसोई का जायका, खेतों में ही खराब हो रही लाखों रुपए की धनिया - लॉकडाउन से किसान परेशान

लॉकडाउन के चलते अब लोगों की रसोई का जायका भी बिगड़ने लगा है. मध्य प्रदेश में बड़े पैमाने पर होने वाली धनिया की फसल इस बार बर्बाद हो रही है.

chhindwara news
किसानों की धनिया की फसल बर्बाद

By

Published : May 1, 2020, 1:44 PM IST

छिंदवाड़ा। लॉकडाउन के चलते किसानों को भी काफी नुकसान हो रहा है, किसानों की सब्जी की फसल गर्मी के कारण खराब हो रही है, जो अब आपकी रसोई का भी जायका बिगाड़ सकती हैं. छिंदवाड़ा जिले में बड़े पैमाने पर धनिया की खेती की जाती है, इस बार भी धनिया की बंपर पैदावार हुई थी. लेकिन लॉकडाउन के चलते किसानों अपनी धनिया बेच नहीं पाए.

लॉकडाउन ने बिगाड़ा रसोई का जायका

लिहाजा गर्मी बढ़ने से धनिया की फसल बर्बाद होती जा रही है. गर्मी के मौसम में किसान धनिया की खेती करता है, कम समय में ज्यादा लागत देने वाली फसल के चलते किसानों को इस बार काफी नुकसान हुआ है. इस बार बाजार बंद होने के चलते किसान धनिया फेंकने को मजबूर हैं.

किसानों को हो रहा लाखों रुपए का नुकसान

पड़ोसी राज्यों में होती थी धनिया की सबसे ज्यादा सप्लाई

छिंदवाड़ा जिले का धनिया न सिर्फ मध्य प्रदेश बल्कि पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र में भी भेजा जाता है. किसानों का कहना है कि मध्यप्रदेश में धनिया काफी मात्रा में होता है इसलिए छिंदवाड़ा का अधिकतर धनिया छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर और महाराष्ट्र के नागपुर में बेचा जाता है. इसके अलावा भी अन्य कई राज्यों में मध्य प्रदेश में होने वाली धनिया की अच्छी डिमांड रहती है. किसानों का कहना है कि धनिया तैयार हो चुका है लेकिन लॉकडाउन के चलते बाजार बंद हैं, इसलिए अब उनके पास धनिया फेंकने के अलावा कोई जरिया नहीं है.

खेतों में लगे-लगे ही खराब हो रही धनिया की फसल

ABOUT THE AUTHOR

...view details