छिंदवाडा। जिले के पांढुर्णा में एक किसान ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली. परिजनों के मुताबिक किसान खेत में लगाई गई फसल को लेकर चिंतित था. उसने 4 हजार रुपए में एक एकड़ खेत ठेके पर लिया था.
किसान ने की आत्महत्या
मिली जानकारी के मुताबिक छिंदवाडा जिले के पांढुर्णा तहसील के ग्राम हिवरासेनाड़वार के रहने वाले किसान दुर्गादास देशमुख ने सोमवार की सुबह खेत में जाकर जहर का सेवन कर लिया. परिजन किसान को तत्काल पांढुर्णा सरकारी अस्पताल ले गए, जहां इलाज के दौरान एक घंटे बाद किसान की मौत हो गई. इस घटना के बाद सरकारी अस्पताल में पांढुर्णा SDM आर आर पांडे , तहसीलदार कमलेश नीरज , थाना प्रभारी राकेश भारती पहुंचे. वहां मृतक के परिजनों के बयान दर्ज किए.