जर्जर पुलिस क्वाटर: पन्नी डालकर रहने को मजबूर हैं पुलिसकर्मी, बारिश के मौसम में जीना हुआ मुहाल - पानी के लिए तरसते
पाढ़ुर्ना थाने में 40 पुलिस कर्मियों की पोस्टिंग है, इन पुलिस कर्मियों को रहने लायक क्वाटर महज 8 हैं, वहीं 17 जर्जर क्वाटर हैं, जिनमें पुलिस कर्मियों के परिवार रह रहे हैं बारिश और गर्मी के मौसम में ये परिवार परेशानियों का सामना करते हैं.
छिंदवाड़ा। लोगों की सुरक्षा और सबको न्याय देने वाली पांढुर्णा पुलिस को आज अपनी ही सुरक्षा को लेकर बेबस होना पड़ रहा है, इस थाने में 40 पुलिस कर्मियों की पोस्टिंग है, इन पुलिस कर्मियों को रहने लायक क्वाटर महज 8 हैं, वहीं 17 जर्जर क्वाटर हैं, जिनमें पुलिस कर्मियों के परिवार रह रहे हैं. इन परिवारों को गर्मी और बारिश के दिनों में अपने आप को बचाने के लिए जूझना पड़ता है.
गर्मी के दिनों में पुलिस कर्मियों के परिवार पानी के लिए तरसते हैं तो वहीं दूसरी ओर बारिश के दिनों में अपने आप को पानी से बचाने के लिए कई जतन करने पड़ते हैं. इतना ही नहीं इन क्वाटरों में सापों का डेरा भी हैं, जिसके कारण परिवार दहशत में रात बिताते हैं फिर इन जर्जर पुलिस क्वाटर में वे दिन रात गुजारने को मजबूर हैं.