मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

ईटीवी भारत की खबर का असर: तामिया दौरे पर गवर्नर ने पहना मास्क, पातालकोट में बिना मास्क के आए थे नजर - छिंदवाड़ा लेटेस्ट न्यूज अपडेट

बुधवार को पातालकोट के दौरे पर राज्यपाल मंगू भाई पटेल बिना मास्क के लोगों से मिलते दिखाई दिए थे. ईटीवी भारत ने इस खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था. खबर का असर हुआ और गुरुवार को (etv bharat impact governor mangu bhai patel wearing mask)राज्यपाल अपने दौरे पर मास्क पहनकर लोगों से मिले.

etv bharat impact
ईटीवी भारत की खबर का असर

By

Published : Dec 2, 2021, 5:37 PM IST

छिन्दवाड़ा। ईटीवी भारत की ख़बर का एक बार फिर बड़ा असर हुआ है. 2 दिन के दौरे पर छिंदवाड़ा के तामिया और पातालकोट पहुंचे राज्यपाल मंगू भाई पटेल ने कोरोना गाइडलाइन को दरकिनार करते हुए आदिवासियों से मास्क हटाकर बात करने के लिए कहा था. (etv bharat impact governor mangu bhai patel wearing mask) इसी को लेकर ईटीवी भारत ने प्रमुखता से खबर प्रकाशित की थी. दौरे के दूसरे दिन राज्यपाल मास्क लगाकर लोगों से मिलते नजर आए.

ईटीवी भारत की खबर का असर

बुधवार को पातालकोट में गवर्नर मंगू भाई पटेल आदिवासियों से मिले थे. इस दौरान उन्होंने एक व्यक्ति से कहा था कि मास्क हटाकर बात करो. ईटीवी भारत ने प्रमुखता से ये खबर प्रकाशित की थी. इसका असर ये हुआ कि गुरुवार को राज्यपाल मास्क पहने नजर आए.(mangu bhai patel chhindwara visit ) उन्होंने तामिया के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रसूताओं को फल बांटे.

BJP Mla Narayan Tripathi Letter: मैहर विधायक ने कोरोना महामारी से बचाव के लिए पीएम मोदी को लिखा पत्र

कोरोना गाइडलाइन का पालन करें

कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के बीच ईटीवी भारत जनता की सुरक्षा को पहली प्राथमिकता देता है. ईटीवी भारत लोगों से अपील करता है कि कोरोना गाइडलाइन का पालन करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details