छिन्दवाड़ा। ईटीवी भारत की ख़बर का एक बार फिर बड़ा असर हुआ है. 2 दिन के दौरे पर छिंदवाड़ा के तामिया और पातालकोट पहुंचे राज्यपाल मंगू भाई पटेल ने कोरोना गाइडलाइन को दरकिनार करते हुए आदिवासियों से मास्क हटाकर बात करने के लिए कहा था. (etv bharat impact governor mangu bhai patel wearing mask) इसी को लेकर ईटीवी भारत ने प्रमुखता से खबर प्रकाशित की थी. दौरे के दूसरे दिन राज्यपाल मास्क लगाकर लोगों से मिलते नजर आए.
ईटीवी भारत की खबर का असर
बुधवार को पातालकोट में गवर्नर मंगू भाई पटेल आदिवासियों से मिले थे. इस दौरान उन्होंने एक व्यक्ति से कहा था कि मास्क हटाकर बात करो. ईटीवी भारत ने प्रमुखता से ये खबर प्रकाशित की थी. इसका असर ये हुआ कि गुरुवार को राज्यपाल मास्क पहने नजर आए.(mangu bhai patel chhindwara visit ) उन्होंने तामिया के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रसूताओं को फल बांटे.