छिन्दवाड़ा। लॉकडाउन के चलते सभी की अपनी-अपनी परेशानियां हैं, तो ऐसे कई लोग भी हैं जिनके सपनों पर पानी फिरता नजर आ रहा है. इन्हीं में एक बिहार के गोपालगंज का रहने वाला युवा है जिसकी 8 मई को शादी है. लेकिन शायद इन हालातों में उनके सिर पर सेहरा बांधने का सपना पूरा न हो पाए. युवक आंध्र प्रदेश से अहमदनगर तक पैदल आ गया और वहां से फिर साइकिल खरीद कर छिंदवाड़ा पहुंचा, जहां प्रशासन ने उन्हें क्वॉरेंटाइन कर लिया.
क्वॉरेंटाइन सेंटर में फंसा दूल्हा, सरकार चाहे तो हो सकती है शादी
लॉकडाउन के कारण कई लोगों के सपनों पर पानी फिरता नजर आ रहा है. इन्हीं में एक बिहार के गोपालगंज का रहने वाला युवा है जिसकी 8 मई को शादी है. लेकिन शायद इन हालातों में उनके सिर में सेहरा बांधने का सपना पूरा न हो पाए.
शादी के लिए जा रहा था गोपालगंज
छिंदवाड़ा की क्वॉरेंटाइन सेंटर में दिन काट रहा बिहार कि गोपालगंज जिले के रहने वाले युवक ने ईटीवी भारत से बताया कि वह है आंध्र प्रदेश से अहमदनगर तक पैदल आया था और वहां से साइकिल खरीद कर छिंदवाड़ा तक आया था कि वह अपने घर गोपालगंज पहुंचकर 8 तारीख को दूल्हा बन सके, लेकिन छिंदवाड़ा में उसे क्वॉरेंटाइन कर लिया गया है.
सरकार चाहेगी तो बंध जाएगा सिर पर सेहरा
18 दिन पहले छिंदवाड़ा में साइकिल से पहुंचे दूल्हे राजा को उम्मीद थी कि 14 दिन भी उन्हें छिंदवाड़ा में क्वॉरेंटाइन रखा जाएगा तो इसके बाद वह आसानी से तय समय में अपने घर पहुंच कर बारात ले जाकर दुल्हन को ला सकते हैं. युवक ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए कहा कि 8 मई को उसकी शादी होनी थी घर में सारी तैयारियां हो चुकी हैं, अगर मध्य प्रदेश सरकार और बिहार सरकार चाहेगी तो उसके सिर पर सेहरा बंधने का सपना पूरा हो सकता है और वह दूल्हा बन सकता है.