छिंदवाडा।देश के हर राज्य में विभिन्न नामों से रंगोली बनाई जाती है. अपनी अपनी परम्परा, लोकगीतों और रीति-रिवाजों को प्रदर्शित करने का हर प्रदेश के कलाकारों का भी अपना एक विशिष्ट ढंग है. एमपी के रंगोली आर्टिस्ट ने महाराष्ट्र के नासिक में रंगोली से डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की पेंटिंग बनाई है. इस दौरान भारत के कई राज्यों से पहुंचे कलाकारों को सम्मानित किया गया (Chhindwara Rangoli Artist) (APJ Abdul Kalam Rangoli Painting)
वीरों के चित्र को रंगों से उकेरा: 15 अगस्त के अवसर पर नासिक के आदि शंकराचार्य न्यास सभागार हॉल मे मुख्य अतिथि डॉ. चंद्रकांत पुलकुंडवार विशेष अतिथि ज्ञानेश सोनार (प्रसिद्ध चित्रकार), द्वारा शंकराचार्य न्यास और संस्कार भारती ने रंगोली चित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया गया थी. इस कला प्रदर्शनी मे भारत के 40 रंगोली कलाकार द्वारा 400 किलो ग्राम रंगोली से आजादी के अमृत वीरों को 40 रंग चित्र उकेरा गया. (Chhindwara Rangoli Artist) (APJ Abdul Kalam Rangoli Painting)