छिंदवाड़ा।वैक्सीनेशन की लेटलतीफी को लेकर अमरवाड़ा कांग्रेस कमेटी एसडीएम कार्यालय के सामने धरने पर बैठ गई है. इस दौरान कमेटी ने एसडीएम को महामहिम राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा है. कांग्रेस ने कहा कि सरकार वैक्सीनेशन को लेकर लगातार तारीख आगे बढ़ा रही है. वैक्सीनेशन की रफ्तार बहुत धीमी है. मध्य प्रदेश के पास कोई वैक्सीनेशन प्लान या करोना के लिए कर कोई प्लान नहीं है. युवाओं में भारी आक्रोश है.
डोज के अंतर को बढ़ाया
नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विनोद चौरसिया ने बताया कि पहला डोज लगने के बाद 28 दिन में दूसरा रोज लगाया जाता था, लेकिन उसे पहले 42 और अब 84 दिन कर दिया गया है. दूसरा डोज लगाने की तारीख पर तारीख बढ़ाई जा रही है, लेकिन लोगों को वैक्सीन नहीं लग रही है.