छिंदवाड़ा। प्रदेश में कांग्रेस के एक मात्र सांसद नकुलनाथ अपने संसदीय क्षेत्र छिंदवाड़ा के दौरे पर पहुंचे. जहां उन्होंने कई कार्यक्रमों में शिरकत की. इस दौरान नकुलनाथ ने कमलनाथ सरकार द्वारा आयोजित की गई मैग्नीफिसेंट समिट एमपी की जमकर तारीफ की.
MP के प्रति बढ़ा देश के उद्योगपतियों का भरोसा. युवाओं को मिलेगा रोजगारः नकुलनाथ
छिंदवाड़ा से कांग्रेस सांसद नकुलनाथ ने प्रदेश में आयोजित हुए मैग्नीफिसेंट समिट एमपी की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि यह समिट प्रदेश के विकास में एक नई रफ्तार लाएगा. जब निवेश आएगा तो प्रदेश के युवाओं को रोजगार मिलेगा.
नकुलनाथ ने कहा कि मैग्नीफिसेंट एमपी के बाद देश के उद्योगपतियों का मध्य प्रदेश की तरफ रुझान बढ़ा है. जो लोग अब तक सोचते थे कि मध्य प्रदेश में केवल जंगल और शेर है. अब उन लोगों को पता चला है कि यहां उद्योग की भारी संभावनाएं है. अब उन्होंने मध्य प्रदेश का नया चेहरा देखा है.
यही वजह है कि सभी उद्योगपतियों ने प्रदेश में निवेश की संभावना जाहिर की है. जाहिर निवेश आने से मध्य प्रदेश के युवाओं को रोजगार मिलेगा और प्रदेश की अर्थव्यवस्था सुधरेगी. कांग्रेस सरकार प्रदेश के विकास के लिए सतत प्रयास कर रही है. नकुलनाथ अपने संसदीय क्षेत्र के दौरे पर पहुंचे थे.