मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

दिग्विजय के ट्वीट से पार्टी का किनारा, कांग्रेस विधायक ने खोला मोर्चा, मांगा सबूत - Congress MLA opposed Digvijay Singh

खरगोन हिंसा पर पूर्व मुख्यमंत्री के ट्वीट मामले में अब कांग्रेस के ही विधायक ने दिग्विजय सिंह पर सवाल खड़े किए हैं. कमलनाथ के इलाके के परासिया से विधायक सोहन बाल्मीकि ने मोर्चा खोलते हुए दिग्विजय सिंह से सबूत मांगे हैं. (Congress MLA opposed Digvijay Singh) (Digvijay Singh tweet on Khargone Violence)

Digvijay Singh tweet on Khargone Violence
दिग्विजय के ट्वीट से पार्टी का किनारा

By

Published : Apr 12, 2022, 11:09 PM IST

छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश की फोटो बताकर बिहार की फोटो पोस्ट करने के मामले में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के खिलाफ उनकी ही पार्टी के कमलनाथ के इलाके के परासिया से विधायक सोहन बाल्मीकि ने मोर्चा खोलते हुए ट्वीट किया है. विधायक ने कहा कि जो पोस्ट दिग्विजय सिंह ने की है उसका सबूत दें. (Congress MLA opposed Digvijay Singh) (Digvijay Singh tweet on Khargone Violence)

कांग्रेस को कटघरे में ना खड़ा करें दिग्विजय सिंह

पार्टी को कटघरे में ना खड़ा करें दिग्विजय सिंह:कमलनाथ के परासिया इलाके से कांग्रेस के विधायक सोहन बाल्मिक ने दिग्विजय सिंह के द्वारा ट्वीट किए गए पोस्ट को लेकर कहा कि दिग्विजय सिंह ने ट्वीटर पर जो फोटो पोस्ट की है, उसको लेकर भाजपा के सभी नेताओं ने कहा है कि वह फोटो मध्यप्रदेश की नहीं है. उन्होंने कहा कि अगर दिग्विजय सिंह जी के पास कोई सबूत है तो वे पेश करें अन्यथा कांग्रेस पार्टी को कटघरे में खड़ा ना करें. मामले में विधायक ने बाकायदा एक ट्वीट भी किया है, विधायक ने कहा कि दिग्विजय सिंह वरिष्ठ नेता हैं और अगर वह कोई भी बयान देते हैं या ट्वीट करते हैं तो उनका बयान पार्टी की छवि को भी प्रभावित करता है इसलिए अगर गलत है तो ऐसे ट्विट या बयानबाजी नहीं करना चाहिए.

Khargone Violence: दिग्विजय सिंह की मुश्किलें बढ़ी! बीजेपी पहुंची क्राइम ब्रांच, FIR दर्ज

क्या है दिग्विजय सिंह ट्वीट मामला:कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के द्वारा आज एक ट्वीट किया गया था, हालांकि बाद में यह ट्वीट डिलीट भी कर दिया गया लेकिन दिग्विजय के इस ट्वीट को लेकर सियासत तेज हो गई है. दरअसल, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने ट्वीट में लिखा था कि 'तलवार लाठी लेकर धार्मिक स्थल पर झंडा लगाना उचित है, क्या खरगोन प्रशासन ने हथियारों को लेकर जुलूस निकालने की इजाजत दी थी' दिग्विजय सिंह ने लिखा कि 'जिसने भी पत्थर फेंके क्या सभी पर बुलडोजर चलेगा? शिवराज मत भूूलिए कि आपने निष्पक्ष होकर सरकार चलाने की शपथ ली है'

ABOUT THE AUTHOR

...view details