मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

लॉकडाउन का तीसरा चरण शुरू, कलेक्टर ने अबतक जारी नहीं की गाइडलाइन - lockdown in chhindwara

छिंदवाड़ा में कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने के लिए लॉकडाउन का तीसरा चरण आज से चालू हो गया है. लेकिन कलेक्टर की नई पदस्थापना होने के चलते प्रशासन की तरफ से कोई गाइडलाइन जारी नहीं की गई है. यही कारण है कि सड़कों पर भारी संख्या में लोग दिखाई दिए.

collector-did-not-release-a-guideline-in-the-third-phase-of-lockdown-in-chhindwara
लॉकडाउन का तीसरा चरण शुरt

By

Published : May 4, 2020, 5:12 PM IST

छिंदवाड़ा कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने के लिए लॉकडाउन का तीसरा चरण आज से चालू हो गया है. लेकिन इस लॉकडाउन में रेड, येलो और ऑरेंज जोन में कुछ छूट दी गई है. जिसके चलते भारी संख्या में लोग सड़कों पर दिखाई दिए. इसके साथ ही कई कर्मचारी अपने दफ्तर के लिए जाते दिखे.

दरअसल, नवागत कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन ने रविवार को ही पदभार ग्रहण किया है. जिसके चलते जिले का रिव्यू करते हुए उन्होंने अभी तक कोई भी गाइडलाइन जारी नहीं की है. हालांकि छिंदवाड़ा शहर का पूरा बाजार बंद है. लेकिन लोग सड़कों पर खुद से ही भारी संख्या में नजर आए.

जिले में कुल 5 कोरोना के पीड़ित मरीज पाए गए हैं, जिसमें से एक की मौत हो चुकी है. वहीं दो स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं, जबकि 2 लोगों का इलाज जारी है. हालांकि जो कोरोना पीड़ित पाए गए थे, वह एक ही व्यक्ति से संक्रमित थे. जिसके चलते जिले को येलो जोन में रखा गया है. यही कारण है कि यहां लॉकडाउन में छूट दी गई है. जिसके चलते भारी संख्या में लोग सड़कों पर दिखाई दे रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details