छिंदवाड़ा। मध्यप्रदेश सहकारिता समिति कर्मचारी महासंघ के कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर छिंदवाड़ा कलेक्ट्रेट पहुंचे. जहां कर्मचारियों ने मांगों के लेकर मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा. उनकी मांग है कि जिला कैडर नियम के तहत उन्हें भी शामिल किया जाए. वहीं मांग पूरी नहीं किए जाने पर आगामी 26 तारीख को भोपाल में जंगी प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है, जिसके प्रदेश के कर्मचारी शामिल होंगे.
मध्यप्रदेश सहकारिता समिति कर्मचारी महासंघ ने अपनी मांगों को सीएम के नाम सौंपा ज्ञापन, दी आंदोलन की चेतावनी
मध्यप्रदेश सहकारिता समिति कर्मचारी महासंघ के कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर छिंदवाड़ा कलेक्ट्रेट पहुंचे. जहां कर्मचारियों ने मांगों के लेकर मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा.
मध्यप्रदेश सहकारिता समिति कर्मचारी महासंघ ने किया कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
मध्यप्रदेश सहकारिता समिति कर्मचारी महासंघ की मांग
⦁ जिला कैडर व्यवस्था लागू की जाए.
⦁ जिला कैडर नियम के तहत प्रभारी प्रबंधक, सहायक प्रबंधक, लेखापाल, लिपिक कैशियर, विक्रेता, कंप्यूटर ऑपरेटर, चौकीदारों को शामिल किया जाए.
⦁ सरकारी कर्मचारी होने के चलते उनके वेतन निर्धारण किए जाए.
⦁ पीडीएस सिस्टम में ऑनलाइन के साथ-साथ ऑफलाइन को प्राथमिकता दी जाए.
⦁ जय किसान ऋण माफी के अंतर्गत कर्मचारियों पर की गई कार्रवाई को स्थगित की जाए.