छिंदवाड़ा। गुरुवार को मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान छिंदवाड़ा पहुंचे. जहां वे भाजपा द्वारा आयोजित जनसभा में शामिल हुए. जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम शिवराज ने कहा कि, मैं आपसे अनुरोध करने आया हूं कि भारतीय जनता पार्टी के पार्षदों को आप अपना आशीर्वाद देकर दमुआ के विकास का हमें अवसर दीजिए. इस दौरान रामाकोना में सीएम जन सेवा शिविर में मुख्यमंत्री चौहान ने जन कल्याणकारी योजनाओं की हकीकत जानने के लिए मंच पर कलेक्टर को बुलाकर समीक्षा की. (CM Shivraj Singh Chauhan in Chhindwara)
CMHO को बुलाते रहे सीएम:आयुष्मान कार्ड की हकीकत जानने के लिए सीएम शिवराज ने स्टेज पर कलेक्टर को बुलाया. जिले में कितने आयुष्मान कार्ड बने हैं और कितने आयुष्मान कार्ड पेंडिंग है, इसको लेकर कलेक्टर के सामने सीएम ने छिंदवाड़ा सीएमएचओ डॉक्टर जी.सी चौरसिया को बुलाया, लेकिन मौके पर डॉ. चौरसिया मौजूद नहीं थे. मंच से सीएम उन्हें माइक के जरिए आवाज देते रहे, लेकिन करीब 5 मिनट तक वो वहां नहीं आ पाए. इसके बाद छिंदवाड़ा एसडीएम अतुल सिंह सीएमएचओ को ढूंढ कर लाए, जिसके बाद उन्होंने सीएम को सारी जानकारी दी.Public Service Camp in Chhindwara