छिन्दवाड़ा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जम्मू कश्मीर के दुर्गमुला में आतंकी मुठभेड़ में शहीद हुए जवान को श्रद्धांजलि देने छिन्दवाड़ा पहुंचे. इस दौरान उन्होंने शहीद भारत यदुवंशी की चित्र पर माल्यार्पण कर शहीद के परिजनों से मुलाकात की और उन्हें सांत्वना दी. सीएम ने घरवालों से मिलकर सांत्वना भी जताई. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, जिस लाल ने भारत मां की सेवा करते हुए अपने प्राण न्योछावर कर दिए उनके लिए मदद या सहयोग शब्द उचित नहीं होता है. लेकिन ऐसे वीर सपूत के परिवार का ख्याल रखना सरकार का कर्तव्य है, इसके लिए वे केंद्र सरकार और रक्षा मंत्रालय से भी चर्चा करेंगे और मध्य प्रदेश सरकार से जो संभव मदद हो सकेगी वह करेंगे.
CM Shivraj in Chhindwara: शहीद भारत यदुवंशी को श्रद्धांजलि देने पहुंचे सीएम शिवराज, बोले- शहीद के परिवार का ख्याल रखना हमारी जिम्मेदारी - pay homage to martyr bharat Yaduvanshi chhindwara
जम्मू कश्मीर के दुर्गमुला में आतंकी मुठभेड़ में शहीद हुए जवान भारत यदुवंशी को श्रद्धांजलि देने सीएम शिवराज सिंह छिन्दवाड़ा पहुंचे. सीएम शिवराज ने कहा कि, जिस लाल ने भारत मां की सेवा करते हुए अपने प्राण न्योछावर कर दिए उनके लिए मदद या सहयोग शब्द उचित नहीं होता है. लेकिन ऐसे वीर सपूत के परिवार का ख्याल रखना सरकार का कर्तव्य है.
सीएम शिवराज ने कहा शहीद के परिवार का ख्याल रखना हमारी जिम्मेदारी: शनिवार को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान छिंदवाड़ा पहुंचे और जम्मू कश्मीर में आतंकी मुठभेड़ के दौरान दुर्गमुला में शहीद हुए भारत यदुवंशी के घर पहुंच कर उनको श्रद्धांजलि दी. रोहनाढ़ाना के रहने वाले सेना के जवान भारत यदुवंशी दुर्गमुला में आतंकियों से मुठभेड़ में शहीद हो गए थे. भारत यदुवंशी जम्मू कश्मीर के दुर्गमुला पदस्थ राष्ट्रीय राइफल में तैनात थे. जम्मू कश्मीर के दुर्गमुला के कुपवाड़ा में आतंकियों द्वारा हमले में भारत यदुवंशी मुठभेड़ के दौरान ग्रेनाइट की चपेट में आ गए और कैंप में इलाज के दौरान भारत यदुवंशी ने आखिरी सांसे ली थी. शहीद भारत यदुवंशी की दो छोटी बेटियां हैं, उनके परिवार में माता-पिता के अलावा उनकी पत्नी और उनका एक छोटा भाई भी सेना में पदस्थ है.
TAGGED:
CM Shivraj in Chhindwara