छिंदवाड़ा। छिंदवाड़ा जिले में किसानों पर मौसम का कहर टूट पड़ा है. पिछले हफ्ते हुई बेमौसम बारिश, ओलावृष्टि और तेज हवाओं ने किसानों की फसलों को बर्बाद कर दिया है. सब्जी का उत्पादन करने वाले किसानों का लाखों का नुकसान हो गया है. फसल खराब होने के चलते मंडी में सही दाम नहीं मिल रहें. जिस फसल को सबसे अधिक नुकसान हुआ है वह है टमाटर. 40 से 50 किलो में बिकने वाला टमाटर मंडी में 10 से 15 किलो के भाव में बिक पा रहा है.
स्टॉक करने में हो रही दिक्कत, आधी फसल ही खेतों में बची
टमाटर खेतों में ही फटकर सड़ रहे हैं. ओलावृष्टि से टमाटर में बीमारी और दाग आ जाने की वजह से अब उन्हें ज्यादा दिन तक स्टॉक नहीं किया जा सकता. वहीं मंडी में खरीददार भी नहीं मिल रहे. दूसरी तरफ टमाटर का छिंदवाड़ा जिले से किसी दूसरे शहर की मंडी में परिवहन भी बिल्कुल बंद हो गया है. किसान बेबस होकर अपनी मेहनत की फसल बर्बाद होते देखने को विवश हैं।
बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने 'सिंधिया' को बताया मुख्यमंत्री! कांग्रेस ने कसा तंज