छिंदवाड़ा। देवरे कॉलोनी सिविल लाइन निवासी नायब तहसीलदार विक्रम ठाकुर की पत्नी ने रविवार की रात फांसी लगा लगाकर आत्महत्या कर ली. बाद में नायब तहसीलदार उसे फंदे से उतारकर निजी अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. (Chhindwara Suicide Case) (Tehsildar Wife commits suicide)
डिंडोरी से पहुंचे महिला के परिजन, आदेगांव में होगा अंतिम संस्कार:घटना की सूचना मिलते ही मृतक महिला के परिजन डिंडोरी से छिंदवाड़ा पहुंचे. वहीं आज सुबह महिला का पोस्टमार्टम होने के बाद शव सिवनी जिले के आदेगांव ले जाया गया है, जहां पर अंतिम संस्कार किया जाएगा. महिला के परिजनों का कहना था कि, "दोनों के बीच में कभी कोई विवाद नहीं हुआ, ना ही बेटी ने कोई शिकायत की."