मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

Chhindwara News गरबा में अश्लीलता रोकने श्रीराम सेना ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन - मुस्लिम नहीं कर सकता आयोजन

नवरात्रि के दौरान होने वाले गरबा महोत्सव में अश्लीलता पर रोक लगाने के लिए श्रीराम सेना ने एसडीएम कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा. श्रीराम सेना ने मांग की है कि आगामी 15 दिवस में नवरात्रि प्रारंभ होने वाली है. ज्ञापन में मांग की गई है कि गरबा कार्यक्रम का आयोजक कोई मुस्लिम नहीं बन सकता. कुछ लोग ऐसा प्रयास कर रहे हैं. Shri Ram Sena memorandum, Stop obscenity in Garba

Chhindwara garba
श्रीराम सेना ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

By

Published : Sep 10, 2022, 7:52 AM IST

Updated : Sep 10, 2022, 10:41 AM IST

छिंदवाड़ा।श्रीराम सेना ने ज्ञापन सौंपकर मांग की है कि नवरात्रि के दौरान संपूर्ण देश में हिन्दू समुदाय के लोग एवं सनातन हिन्दू अनुयायी द्वारा मातारानी के चरणों में गरबा का आयोजन किया जाता है. इसमें युवक- युवतियां एवं अन्य धार्मिक वरिष्ठ महिलाएं एवं पुरुष भाग लेते हैं. उक्त गरबा कार्यक्रम पूरा हिन्दू धर्म के अनुसार ही आयोजित किया जाता है. इसमें समस्त हिन्दुओं की भावनाएं जुड़ी हैं. इसलिए प्रशासन को इस पर ध्यान देना चाहिए.

मुस्लिम नहीं कर सकता आयोजन :ज्ञापन में कहा गया है कि हमें ज्ञात हुआ है कि इस बार कोई मुस्लिम समुदाय का व्यक्ति गरबा का आयोजक बनने के प्रयास में है और वह शासन, प्रशासन से अनुमति प्राप्त करने का प्रयास कर रहा है. इस संबंध हम समस्त हिंदू समुदाय के लोग घोर विरोध करते है. गरबा कार्यक्रम हिंदू के अनुयायी का है और इसमें किसी भी मुस्लिम व्यक्ति को आयेाजक बनने की अनुमति प्रदान ना की जाए. अन्यथा अराजकता फैलने की प्रबल आशंका रहेगी.

MP: शिवराज की मंत्री उषा ठाकुर का बड़ा बयान बोलीं- लव जेहाद फैलाने का माध्यम बनते हैं गरबा पंडाल

मांग नहीं मानी तो आंदोलन :ज्ञापन के बाद यदि प्रशासन ने गैर हिंदू समुदाय के व्यक्ति को गरबा का आयोजन के लिए आयोजक को अनुमति प्रदान की तो श्रीराम सेना के जिलाध्यक्ष विक्कू विश्वकर्मा , जिला प्रभारी सोनू अमनेक और श्रीराम सेना के कार्यकर्ता रोड पर आकर उग्र आंदोलन करेंगे. इसके लिये शासन प्रशासन जिम्मेदार होगा. ज्ञापन में श्रीराम सेना ने मांग की है कि गरबा आयोजकों द्वारा मुस्लिम वर्ग को अनुमति ना दी जाए. धार्मिक गाने ही बजाये जाएं. गरबा का समय रात्रि 11 बजे तक समाप्त हो, ताकि महिलाएं- बहने समय पर अपने घर पहुंच सकें. Shri Ram Sena memorandum, Stop obscenity in Garba

Last Updated : Sep 10, 2022, 10:41 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details