मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

Chhindwara Road Accident: दुर्गा विसर्जन के दौरान प्रतिमा के आगे नाच रही थी मासूम, पीछे से आ गई मौत - Pickup Break fails in Chhindwara

छिंदवाड़ा के रावनवाड़ा में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान बड़ा हादसा हो गया. पिकअप वाहन का ब्रेक फेल हो जाने से 2 सगी बहनें चपेट में आ गई. हादसे में एक मासूम की मौत हो गई तो वहीं बड़ी बहन गंभीर घायल है जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. (chhindwara Road Accident) (Pickup kills Girl in Chhindwara) (Pickup Break fails in Chhindwara)

Chhindwara Road Accident
छिंदवाड़ा दुर्गा विसर्जन के दौरान हादसा

By

Published : Oct 7, 2022, 2:24 PM IST

छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश में छिंदवाड़ा के रावनवाड़ा में प्रतिमा विसर्जन के दौरान पिकअप का ब्रेक फेल हो जाने से बड़ा हादसा हो गया. रावनवाड़ा पंचायत के समीप हुए इस हादसे में अनियंत्रित पिकअप ने 2 सगी बहनों को रौंद दिया. हादसे में 5 साल की बालिका की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जबकि, बड़ी बहन को गंभीर अवस्था में छिंदवाडा रेफर किया गया है. (chhindwara Road Accident) (Pickup kills Girl in Chhindwara) (Pickup Break fails in Chhindwara)

छिंदवाड़ा दुर्गा विसर्जन के दौरान हादसा

भक्ति में झूम रहे थे लोग:बताया गया कि, रावनवाड़ा के पुरानी बस्ती में रहने वाले कुछ लोग मंदिर में दुर्गा विसर्जन कार्यक्रम में गए थे. आगे-आगे लोग विसर्जन के दौरान माता की भक्ति में झूम रहे थे. इस दौरान पीछे से दुर्गा प्रतिमा लेकर आ रहे पिकअप वाहन का ब्रेक फेल हो गया. ब्रेक फेल होने के बाद ड्राइवर ने लोगों को सामने से हटने के लिए आवाज लगाता रहा, लेकिन डीजे और ढोल नगाड़ों की तेज आवाज के चलते ड्राइवर की आवाज झूमने वाले भक्तों के कानों तक नहीं पहुंच सकी. इससे कई लोग पिकअप वाहन की चपेट में आ गए.

Sagar Accident: दुर्गा विसर्जन के लिए जा रही झांकी बिजली लाइन से टकराई, देखें हादसे का वीडियो

मामले में जांच जारी:मामले को लेकर एडिशनल एसपी संजीव कुमार उइके ने बताया कि, इस हादसे में दो मासूम बच्चियां बुरी तरीके से पिकअप की चपेट में आ गई थी. जिसके चलते छोटी बहन की मौके पर ही मौत हो गई जबकी बड़ी बहन को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. साथ ही कुछ लोगों को मामूली चोट आई है जिन्हें परासिया के अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. मामले में जांच शुरू कर दी गई है. जो भी तथ्य सामने आएंगे उस हिसाब से आगे की कार्रवाई की जाएगी. (chhindwara Road Accident) (pickup break fail In Ravanawada) (Pickup kills Girl in Chhindwara) (Pickup Break fails in Chhindwara)

ABOUT THE AUTHOR

...view details