छिंदवाड़ा। मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा में उस वक्त एक दर्दनाक हादसा (Chhindwara Road Accident) हो गया जब बारातियों से भरी बोलेरे कार एक कुएं में जा गिरी. इस हादसे में एक बच्चे समेत 7 लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हैं. फिलहाल घायलों का इलाज जारी है.
शादी से लौट रहे थे बाराती:मोहखेड़ के कोड़ामऊ के पास भाजीपानी में शादी समारोह से लौट रही एक बोलेरो रात्रि लगभग 3:00 बजे बोलेरो गाड़ी एक मोटरसाइकिल से जा भिड़ी, जिसके बाद अनियंत्रित होकर बोलेरो कुएं में जा गिरी. बोलेरो में 10 लोग बैठे हुए थे, जिनमें 7 लोगों की मौत हो गई है, वहीं 3 लोग घायल हुए है.
मृतकों में ये हैं शामिल: अजय पिता वलवान इवनाती (32 साल) निवासी लेंदागोंदी, सचिन पिता रामदिन (19 साल) निवासी धनोरा थाना देवलापार नागपुर, राजकुमार पिता सुखराम चौरे (40 साल) निवासी आगरपुर थाना बिच्छूआ, सागर उर्फ शिवपाल पिता मंगल (31 साल) निवासी जमुनिया बिच्छूया, रंजीत पिता बिस्तु उइके (35 साल) निवासी लेंदागोंदी, रामनाथ पिता दादूलाल इन्वाती निवासी कर्मझिरी थाना कुरई और दिप्पू उर्फ दिपेन्द्र इवनाती (3 साल) निवासी लेंदागोंदी शामिल हैं.