मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

Chhindwara Road Accident: कुएं में गिरी बारातियों से भरी बोलेरो कार, 7 लोगों की मौत, सीएम शिवराज ने किया सहायता राशि का ऐलान - bolero car plunges into well in chhindwara

छिंदवाड़ा में बारातियों से भरी बोलेरो कुएं में जा गिरी, इस दर्दनाक हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई है. वहीं कई लोग घायल हैं, जिनका इलाज जिला अस्पताल में जारी है. (Chhindwara Road Accident)

Chhindwara Road Accident
छिंदवाड़ा बारातियों से भरी बोलेरो कार कुएं में गिरी

By

Published : Jun 16, 2022, 10:18 AM IST

Updated : Jun 16, 2022, 1:37 PM IST

छिंदवाड़ा। मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा में उस वक्त एक दर्दनाक हादसा (Chhindwara Road Accident) हो गया जब बारातियों से भरी बोलेरे कार एक कुएं में जा गिरी. इस हादसे में एक बच्चे समेत 7 लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हैं. फिलहाल घायलों का इलाज जारी है.

छिंदवाड़ा बारातियों से भरी बोलेरो कार कुएं में गिरी

शादी से लौट रहे थे बाराती:मोहखेड़ के कोड़ामऊ के पास भाजीपानी में शादी समारोह से लौट रही एक बोलेरो रात्रि लगभग 3:00 बजे बोलेरो गाड़ी एक मोटरसाइकिल से जा भिड़ी, जिसके बाद अनियंत्रित होकर बोलेरो कुएं में जा गिरी. बोलेरो में 10 लोग बैठे हुए थे, जिनमें 7 लोगों की मौत हो गई है, वहीं 3 लोग घायल हुए है.

मृतकों में ये हैं शामिल: अजय पिता वलवान इवनाती (32 साल) निवासी लेंदागोंदी, सचिन पिता रामदिन (19 साल) निवासी धनोरा थाना देवलापार नागपुर, राजकुमार पिता सुखराम चौरे (40 साल) निवासी आगरपुर थाना बिच्छूआ, सागर उर्फ शिवपाल पिता मंगल (31 साल) निवासी जमुनिया बिच्छूया, रंजीत पिता बिस्तु उइके (35 साल) निवासी लेंदागोंदी, रामनाथ पिता दादूलाल इन्वाती निवासी कर्मझिरी थाना कुरई और दिप्पू उर्फ दिपेन्द्र इवनाती (3 साल) निवासी लेंदागोंदी शामिल हैं.

Watch video: तीन मंजिला मकान में लगी आग बुझाने की कोशिश कर रहे लोगों पर गिरी छत, एक की मौत 6 घायल

इनका चल रहा इलाज: सचिन उर्फ दक्ष पिता अजय इन्वाती (5 साल) निवासी लेंदागोंडी, पिंकी उर्फ देववती पति अजय निवासी इन्वाती लेंदागोंडी, और अनिल पिता अमर खड़ाइत(22 साल) निवासी आगरपुर बिच्छूआ का इलाज जिला अस्पताल छिंदवाड़ा में जारी है.

मोहखेड़ पुलिस ने बताया है कि बारात से वापस लौट रही बोलेरो एक बाइक सवार को बचाने के चक्कर में आने में अनियंत्रित गई और कुएं में गिर गई, जिसे क्रेन की मदद से बाहर निकाला गया. हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई, वहीं तीन लोग घायल हैं जिनका इलाज जिला अस्पताल में जारी है.
- एस. उईके, एडिशनल एसपी

सीएम शिवराज ने किया सहायता राशि का ऐलान:

Last Updated : Jun 16, 2022, 1:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details