छिंदवाड़ा।अतिवृष्टि से हुई बर्बाद फसलों के मुआयने के लिए भले ही कृषि विभाग के पास एक मिनट का भी समय नहीं है. लेकिन उनके दफ्तर में अधिकारी का जन्मदिन मनाने के लिए पूरे स्टाफ के पास पूरा दिन पड़ा है. यह हम नहीं कह रहे हैं, वहां का नजारा देखकर आप खुज अंदाजा लगा सकते हैं.
होटल में तब्दील कृषि उपसंचालक दफ्तर: छिंदवाड़ा में कृषि उपसंचालक जितेंद्र कुमार सिंह का जन्मदिन था. सारे अधिकारी-कर्मचारियों ने दफ्तर को ही होटल में तब्दील कर दिया. दफ्तर में बकायदा जहां पर सरकारी फाइलों पर साइन किया जाता था, वहां पर लजीज व्यंजन के भोजन रखें हुए थे. जिन कुर्सियों पर बैठकर अधिकारी फाइलें निपटाते हैं, वहां पर मिठाईयां खाई जा रही थी. इतना ही नहीं, डीजे की धुन भी बजाई जा रही थी.
छिंदवाड़ा में किसान परेशान, कृषि अधिकारी पार्टी में मस्त किसान परेशान, अधिकारी पार्टी में मस्त: जिले भर में अतिवृष्टि से कई किसानों की फसलें बर्बाद हो गई है. किसान परेशान हैं कि कम से कम उनकी फसलों का सर्वे हो जाए और लागत मूल्य उन्हें मिल जाए. लेकिन अधिकारियों के पास खेत में पहुंचने का समय नहीं है, हां लेकिन साहब का जन्मदिन मनाने के लिए समय की बिल्कुल कमी नहीं है. इस मामले में जब उपसंचालक जितेंद्र कुमार सिंह से बात की गई, तो उन्होंने कहा कि इस मामले में कुछ भी नहीं कहना चाहते हैं.
कृषि मंत्री के प्रभार वाला है छिंदवाड़ा जिला: छिंदवाड़ा जिला, मध्य प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल के प्रभार वाला जिला भी है. लेकिन अधिकारियों के हौसले इतने बुलंद हैं कि, उनके ही विभाग के अधिकारी सरकारी दफ्तर में पार्टी करते नजर आ रहे हैं और किसानों की चिंता बिल्कुल नहीं है.