मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

बढ़ती महंगाई में घटती मूर्तियों की ऊंचाई! आर्थिक तंगी से गुजर रहे मूर्तिकार, महामारी के बाद से रोजी-रोटी का छाया संकट

कोरोना महामारी (Corona Pandemic) के बाद से मूर्तिकारों (Sculptor) को काफी नुकसान उठाना पड़ा. मौजूदा स्थिति यह है कि अब उनका व्यवसाय लगभग डूबने की कगार पर है. मूर्तिकारों का कहना है कि बढती महंगाई (Inflation) में मिट्टी की कीमत 3 गुना महंगी हो गई है. इस बार भगवान गणेश (Lord Ganesh) की भी बड़ी मूर्ति नहीं बनाई गई है.

मूर्तिकार
मूर्तिकार

By

Published : Sep 7, 2021, 11:04 PM IST

छिंदवाड़ा।विघ्नहर्ता भगवान गणेश का अब बस आगमन होने की वाला है. छोटे से लेकर बड़े स्वरूप में भगवान गणेश की स्थापना की जाती है. लेकिन कोरोना महामारी (Corona Pandemic) के कारण गणपत्ति बप्पा के इस त्यौहार को मनाने का तरीका भी थोड़ा बदल गया है. हर साल की तरह इस बार बाजारों में भगवान गणेश (Lord Ganesh) की विशाल मूतियां (Ganesh Idol) ज्यादा संख्या में देखने को नहीं मिलेंगी. इस बार मूर्तिकारों ने भगवान की बड़ी मूर्तियां ज्यादा संख्या में बनाई ही नहीं हैं. उनका कहना है कि महंगाई के कारण उनको काफी घाटा हुआ है. पहले की तरह इस बार ऑर्डर नहीं मिले हैं. वहीं कुछ मूर्तिकारों का यह भी कहना है कि मर्ति बनाने का व्यवसाय अब घाटे का सौदा बन गया है.

आर्थिक तंगी से गुजर रहे मूर्तिकार

कई पीढ़ियों से चली आ रही परंपरा, अब छूटने की कगार पर

कई पीढ़ियों से मूर्ति बनाने का काम करने वाले मूर्तिकारों की आर्थिक स्थिति काफी खराब है. मूर्तिकारों ने ईटीवी भारत से बातचीत में बताया कि कई पीढ़ियों से वह मूर्ति बनाने का काम कर रहे हैं, लेकिन अब स्थिति इतनी खराब हो चुकी है कि उन्हें कई बार लगता है कि अब मूर्ति बनाने का काम बंद करना पड़ेगा. मूर्तिकारों का कहना है कि वह इतनी तंगी से गुजर रहे हैं कि अपने परिवार के पालन पोषण तक में उन्हें परेशानी हो रही है, दो वक्त की रोटी के लिए तक पैसे नहीं जुड़ पाते हैं.

तीन गुना महंगी हुई मिट्टी की कीमत

मूर्तिकारों ने बताया कि छोटी मूर्तियां बनाने में उन्हें कम बचत होती है. कोरोना काल के चलते लगभग 2 सालों से बड़ी मूर्तियों के ऑर्डर नहीं मिल पा रहे हैं. बड़ी मूर्तियों से ही वह ज्यादा प्रॉफिट कमाते थे. महामारी के बाद से मूर्तिकारों ने बड़ी मूर्तियां तो बनाना बंद ही कर दिया है. अब छोटी मूर्तियों को बनाने में भी उनका पसीना निकल रहा है. पेट्रोल-डीजल के बढ़े दामों के कारण हर सामान का रेट भी काफी बढ़ गया है.

बड़ी मूर्तियों के नहीं मिल रहे ऑर्डर

मूर्तिकारों ने आगे बताया कि जो मिट्टी उन्हें 800 से 1000 रुपए में उपलब्ध हो जाती थी, वही मिट्टी अब उन्हें 3000 रुपए से ज्यादा में मिल रही है. इसी प्रकार रंग और सौंदर्यीकरण करने के सामान भी काफी महंगे हो गए हैं.

बुढ़ापे में बच्चों ने ठुकराया तो भगवान ने अपनाया, 77 की उम्र में अम्मा बना रहीं सुपारी के गणेश जी

मूर्तियों की ऊंचाई को लेकर असमंजस की स्थिति

मूर्तिकारों ने बताया कि बड़ी प्रतिमा बनाने का वह अब रिस्क नहीं ले रहे हैं. कोरोना संक्रमण के कारण प्रशासन द्वारा जारी गाइडलाइन उन्हें अभी तक ठीक से पता नहीं है कि किस ऊंचाई की मूर्तियां बनाना है. यदि वह बना भी लेते हैं तो खरीदार नहीं मिल रहे है. पहले 10 से 15 बड़ी मूर्तियां एक-एक मूर्तिकार बना लेता था, तो वहीं छोटी मूर्तियों के ऑर्डर जी 400-300 तक उन्हें मिल जाते थे. लेकिन अब हाल यह है कि मुश्किल से चाल 40-50 छोटी मूर्तियों के ही ऑर्डर मिल रहे हैं.

छोटी मूर्तियां बनाने को मजबूर

व्यापारी बाहर से आकर बेच रहे मूर्तियां

ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान मूर्तिकारों ने एक और समस्या बताई. उन्होंने कहा कि बाहर से रेडीमेड मूर्तियां लाकर कम कीमतों में बाजार में बेची जाती हैं. जिसके कारण उनके व्यवसाय में और कंपटीशन पैदा हो गया है. कई बार तो जिस कीमत में मूर्ति बनकर तैयार हुई है उसी कीमत में उन्हें बेचना पड़ जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details