छिंदवाड़ा (Chhindwara News)।जिले के करीब डेढ़ लाख छात्रों को पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और छिंदवाड़ा सांसद नकुल नाथ ऑनलाइन शिक्षा दिलाएंगे (free online study). वह इसके लिए करीब 75 करोड़ रुपए खर्च करेंगे. कोरोना संक्रमण के चलते तेजी से देश, प्रदेश और जिले में ऑनलाइन शिक्षा प्राप्त करने का चलन बढ़ा है. इस दौरान अभिभावकों ने बच्चों की पढ़ाई के लिए महंगी कीमतों पर ऑनलाइन एजुकेशन पोर्टल से आईडी और पासवर्ड खरीदे हैं. ऑनलाइन एजुकेशन पोर्टल के जरिए वीडियो के माध्यम से छात्रों को पढ़ाई में आसानी होती है. यही वजह है कि छिंदवाड़ा के बच्चों को अब नकुलनाथ-कमलनाथ की तरफ से 75 करोड़ रुपए के निशुल्क आईडी और पासवर्ड दिए जा रहे हैं.
डेढ़ लाख बच्चों को मिलेंगे ID-पासवर्ड
जिले के हर जरूरतमंद बच्चे को शिक्षा और शिक्षित युवा को रोजगार मिल सके, इसके लिए सांसद नकुलनाथ और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बच्चों और युवाओं के लिए एक बार फिर सौगातें लाई हैं. नकुल-कमलनाथ के प्रयासों से छिंदवाड़ा जिले के कक्षा 6वीं से 12वीं तक के बच्चों और विभिन्न प्रतियोगी परीक्षा जैसे जेईई, नीट, बैंक, रेलवे और एसएससी की तैयारी करने वाले डेढ़ लाख विद्यार्थियों को 75 करोड़ रुपए की निशुल्क ऑनलाइन पढ़ाई कराएंगे. जिसकी मदद से बच्चे अपने मोबाइल और लैपटॉप पर ही पढ़ाई कर सकेंगे (kamalnath nakulnath gift to students). आईडी और पासवर्ड उपलब्ध कराने और अन्य जानकारी साझा करने के लिए 25 नवम्बर को स्थानीय राजीव भवन में एक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया है.
बाल कांग्रेस के प्रभारी कपिल मिश्रा एवं जिला कौशल विकास समन्वयक आतिश ठाकरे ने बताया कि ऑनलाइन एजुकेशन प्लेटफॉर्म की निशुल्क आईडी और पासवर्ड जिले के डेढ़ लाख बच्चों को कमलनाथ के 75वें जन्मदिवस के अवसर पर एक साल के लिए दिया जाएगा, जो कि आगामी 18 नवम्बर 2022 तक वैध होगा. सत्र 2021 में कमलनाथ एवं नकुलनाथ के प्रयासों से जिले के विद्यार्थियों को जेईई और नीट जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी सोनी कम्प्यूटर एजुकेशन एवं एम्बाइब के सहयोग से निशुल्क करवाई गई थी. जिसमें नीट में 16 और जेईई में 11 विद्यार्थियों ने सफलता प्राप्त की थी.
Hard Hindutva Of Congress: राम के सहारे सत्ता तक पहुंचेगी कांग्रेस! BJP को मात देने का नया फॉर्मूला