मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

PM Housing Project छिंदवाड़ा नगर निगम में राजनीतिक घमासान, कमिश्नर ने सरकार बदलते ही प्रभारी मंत्री के आदेश को दिखाया ठेंगा - Chhindwara News Live

छिंदवाड़ा नगर निगम में कांग्रेस की सरकार बनते ही राजनीतिक घमासान शुरू हो गया है. खुद कमिश्नर प्रभारी मंत्री के आदेश को दरकिनार कर रहे हैं. इसकी शिकायत भाजपा जिला अध्यक्ष ने निगम कार्यालय में पहुंचकर की है.(Chhindwara PM Housing Project) (Chhindwara Municipal Corporation)

PM Housing Project
छिंदवाड़ा नगर निगम में राजनीतिक घमासान

By

Published : Sep 8, 2022, 7:41 PM IST

छिंदवाड़ा। छिंदवाड़ा नगर निगम द्वारा लगभग 78 हितग्राहियों को 31 लाख रुपए में पीएम आवास 18 महीने में बनाकर देना था. नगर निगम ने तय समय सीमा में मकानों का काम पूरा तो नहीं किया ऊपर से अब हितग्राहियों को बढ़ी हुई लागत का हवाला देकर साढ़े 3 लाख रुपये अतिरिक्त जमा करने का नोटिस जारी किया. इससे सबंधित हितग्राहियों के द्वारा पिछले 6 माह से विरोध कर रहे हैं.(Chhindwara PM Housing Project) (Chhindwara Municipal Corporation)

प्रभारी मंत्री का आदेश दरकिनार:मई माह में जिले के प्रभारी मंत्री कमल पटेल ने कलेक्ट्रेट सभा कक्ष की बैठक में इस बढ़ी हुई राशि को नहीं लेने के आदेश जारी किए थे. इसके बाद फिर से नगर निगम ने हितग्राहियों से बढ़ी हुई राशि का प्रस्ताव नई एमआईसी में रखने का नोटिस थमा दिया. इसका विरोध जताते हुए गुरुवार को हितग्राहियों के साथ भाजपा जिला अध्यक्ष विवेक बंटी साहू और भाजपा के पार्षद नगर निगम में पहुंचे. यहां भाजपा नेताओं ने आरोप लगाया कि, नगर निगम अधिकारी कांग्रेस महापौर के दबाव में काम कर रहे हैं. बेवजह हितग्राहियों को परेशान किया जा रहा है.

प्रधानमंत्री आवास योजना में बैगा आदिवासियों को मिले कच्चे मकान, जाने कहां हुआ यह घोटाला

आंदोलन की चेतावनी:भाजपा पार्षदों ने कहा कि पिछले एमआईसी ने 31 लाख रुपए में मकान देने का प्रस्ताव पास किया था. उसे दूसरी बार एमआईसी में रखने का कोई मतलब नहीं है. अगर ऐसा होता है तो हितग्राहियों के साथ अन्याय होगा. भाजपा पार्षदों ने कहा अगर किसी भी हितग्राही के साथ इस तरीके से भेदभाव किया गया तो नगर निगम के पार्षद और भाजपा के नेता सड़कों पर उतरकर हितग्राहियों के समर्थन में आंदोलन करेंगे. (Chhindwara PM Housing Project) (Chhindwara Municipal Corporation)

ABOUT THE AUTHOR

...view details