छिंदवाड़ा। छिंदवाड़ा नगर निगम द्वारा लगभग 78 हितग्राहियों को 31 लाख रुपए में पीएम आवास 18 महीने में बनाकर देना था. नगर निगम ने तय समय सीमा में मकानों का काम पूरा तो नहीं किया ऊपर से अब हितग्राहियों को बढ़ी हुई लागत का हवाला देकर साढ़े 3 लाख रुपये अतिरिक्त जमा करने का नोटिस जारी किया. इससे सबंधित हितग्राहियों के द्वारा पिछले 6 माह से विरोध कर रहे हैं.(Chhindwara PM Housing Project) (Chhindwara Municipal Corporation)
प्रभारी मंत्री का आदेश दरकिनार:मई माह में जिले के प्रभारी मंत्री कमल पटेल ने कलेक्ट्रेट सभा कक्ष की बैठक में इस बढ़ी हुई राशि को नहीं लेने के आदेश जारी किए थे. इसके बाद फिर से नगर निगम ने हितग्राहियों से बढ़ी हुई राशि का प्रस्ताव नई एमआईसी में रखने का नोटिस थमा दिया. इसका विरोध जताते हुए गुरुवार को हितग्राहियों के साथ भाजपा जिला अध्यक्ष विवेक बंटी साहू और भाजपा के पार्षद नगर निगम में पहुंचे. यहां भाजपा नेताओं ने आरोप लगाया कि, नगर निगम अधिकारी कांग्रेस महापौर के दबाव में काम कर रहे हैं. बेवजह हितग्राहियों को परेशान किया जा रहा है.