मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

पीएम आवास योजना के मकानों पर अवैध कब्जा, निगम ने कराया अतिक्रमण मुक्त

छिंदवाड़ा नगर निगम के प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बनाए गए प्लैटों से अवैध कब्जा हटाकर निगम ने उन्हें अपने कब्जे में ले लिया.

illegal occupation of house
अवैध कब्जे पर छिंदवाड़ा नगर निगम की कार्रवाई

By

Published : Jul 16, 2020, 5:52 PM IST

छिंदवाड़ा।नगर निगम छिंदवाड़ा के द्वारा सोनपुर में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बनाए गए मकानों पर कुछ लोगों ने अवैध कब्जा जमा लिया था, गुरुवार को नगर निगम अधिकारी भूपेंद्र बनवारी अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और कब्जा मुक्त करवाया.

मकानों के अवैध कब्जे पर छिंदवाड़ा नगर निगम की कार्रवाई

बता दें, सोनपुर में 1131 मकान बनाए गए हैं, जिनमें से कुछ का आवंटन हो गया था, तो कुछ का आवंटन अभी बाकी है, लेकिन उससे पहले ही वहां अवैध कब्जा होने लगा. निगम ने इसके लिए पहले भी नोटिस दिया था, लेकिन जब लोग नहीं माने, तो गुरुवार को 21 मकानों को खाली कराने की कार्रवाई की गई. इनमें से 15 घरों में ताले लगे थे, जहां निगम ने अपने ताले लगा दिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details