छिंदवाड़ा।नगर निगम छिंदवाड़ा के द्वारा सोनपुर में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बनाए गए मकानों पर कुछ लोगों ने अवैध कब्जा जमा लिया था, गुरुवार को नगर निगम अधिकारी भूपेंद्र बनवारी अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और कब्जा मुक्त करवाया.
पीएम आवास योजना के मकानों पर अवैध कब्जा, निगम ने कराया अतिक्रमण मुक्त - house of Municipal Corporation Chhindwara
छिंदवाड़ा नगर निगम के प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बनाए गए प्लैटों से अवैध कब्जा हटाकर निगम ने उन्हें अपने कब्जे में ले लिया.
अवैध कब्जे पर छिंदवाड़ा नगर निगम की कार्रवाई
बता दें, सोनपुर में 1131 मकान बनाए गए हैं, जिनमें से कुछ का आवंटन हो गया था, तो कुछ का आवंटन अभी बाकी है, लेकिन उससे पहले ही वहां अवैध कब्जा होने लगा. निगम ने इसके लिए पहले भी नोटिस दिया था, लेकिन जब लोग नहीं माने, तो गुरुवार को 21 मकानों को खाली कराने की कार्रवाई की गई. इनमें से 15 घरों में ताले लगे थे, जहां निगम ने अपने ताले लगा दिए.