छिंदवाड़ा।सांसद नकुल नाथ ने उत्तर प्रदेश सहित चुनावी राज्यों में आए परिणामों को लेकर कहा है कांग्रेस का प्रदर्शन बेहद खराब रहा, परिणाम बेहद निराशाजनक आए हैं. लेकिन जनता का फैसला सबसे उपर होता है, कांग्रेस अपनी गलतियों से सीख लेगी, उनमें सुधार करते हुए अगली बार और मेहनत करेगी. कांग्रेस में लगातार राष्ट्रीय स्तर पर परिवर्तन की बात चल रही है, इस पर उन्होंने कहा कि वह कोई टिप्पणी नहीं करना चाहते.
नकुल नाथ का शिवराज सरकार पर तंज MPCC : मध्यप्रदेश कांग्रेस की बूथ, मंडलम और सेक्टर इकाई का गठन जोरों पर, कमलनाथ को दी जाएगी रिपोर्ट
रोजगार देने का सिर्फ वादा करती है शिवराज सरकार
छिंदवाड़ा सांसद नकुल नाथ ने बेरोजगारी को लेकर केंद्र व शिवराज सरकार पर जमकर निधाना साधा. कहा कि आंकड़े बता रहे हैं कि देश में बेरोजगारी किस कदर बढ़ी है, ऐसे ही हाल मध्यप्रदेश के हैं. शिवराज सिंह चौहान सिर्फ वादे कर रहे हैं और रोजगार की हालत खराब हो रही है. उन्होंने छिंदवाड़ा के साथ भेदभाव करने का भी आरोप लगाया. नकुल नाथ ने कहा कि जब से प्रदेश में कमलनाथ की सरकार का बदलाव हुआ है उस दिन से ही शिवराज सरकार छिंदवाड़ा जिले के साथ भेदभाव कर रहे हैं. यहां चलने वाले विकास के काम पर रोक लगा दी गई है और बजट भी कम कर दिया.
(Nakul Nath target on Shivraj government) (election results 2022 very disappointing)