छिंदवाड़ा।अपने गृह जिले में शैक्षणिक संस्थानों का क्या स्वरूप हो, इस विषय को लेकर सांसद नकुलनाथ (MP Nakul Nath) ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (shivraj singh chouhan) एवं उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव (Higher Education Minister Mohan Yadav) को पत्र लिखा है. जिसमें उन्होंने आदिवासी बाहुल्य अंचल अमरवाड़ा व हर्रई की महाविद्यालयीन समस्याओं से अवगत कराया. साथ ही पीजी कॉलेज खोलने की मांग की है.
अमरवाड़ा और हर्रई में नहीं है पीजी कॉलेज:अमरवाड़ा व हर्रई के महाविद्यालयीन छात्रों ने पत्र लिखकर सांसद नकुलनाथ को अपनी शैक्षणिक समस्याएं बताई थीं. जिस पर संज्ञान लेते हुए नकुलनाथ ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं शिक्षा मंत्री मोहन यादव को वस्तु स्थिति से अवगत कराया. पत्र में नकुलनाथ ने लिखा कि अमरवाड़ा व हर्रई नगर में संचालित शासकीय महाविद्यालय में केवल कला एवं राजनीतिक विज्ञान की स्नातक तक की पढ़ाई कराई जाती है.