ETV Bharat Madhya Pradesh

मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

Chhindwara Mayor election: महापौर के पद लिए भाजपा ने 11 वीं, तो कांग्रेस ने बीए पास को उतारा मैदान में...पढ़िए और जानकारी... - MP Mayor elections

छिंदवाड़ा नगर निगम के लिए महापौर पद के भाजपा और कांग्रेस के उम्मीदवारों ने अपनी चल और अचल संपत्ति का ब्योरा दे दिया है. घोषित चल-अचल संपत्ति के मुताबिक भाजपा उम्मीदवार अनंत धुर्वे ज्यादा अमीर हैं. (Chhindwara Mayor election)

Chhindwara Mayor election BJP candidate 11th passed and congress candidate graduate
छिंदवाड़ा नगर निगम के लिए महापौर पद के भाजपा और कांग्रेस के उम्मीदवार
author img

By

Published : Jun 19, 2022, 10:29 AM IST

छिन्दवाड़ा। छिंदवाड़ा नगर निगम के लिए महापौर का चुनाव लड़ रहे भाजपा और कांग्रेस के दोनों प्रत्याशी लखपति हैं. चुनाव आयोग को दिए गए हलफनामे के अनुसार कांग्रेस के प्रत्याशी विक्रम अहके के पास कुल चल-अचल संपत्ति ₹3,38,500 और पत्नी के पास 3,81,500 के जेवरात हैं और ₹50,170 का कर्ज है. तो वहीं, भाजपा के प्रत्याशी अनंत धुर्वे के पास 11,83,470 रुपए की संपत्ति, तो पत्नी के पास ₹10,50,000 के जेवरात और ₹31,25,000 की अचल संपत्ति है. बैंक का कर्ज ₹2,03,000 है. हालांकि, दोनों प्रत्याशियों के पास कोई भी वाहन नहीं है.

in article image
भाजपा के प्रत्याशी अनंत धुर्वे

भाजपा के कैंडिडेट 11वीं, तो कांग्रेस के कैंडिडेट B.A. पास:छिंदवाड़ा नगर निगम में असिस्टेंट कमिश्नर रहे भाजपा प्रत्याशी अनंत धुर्वे ग्यारहवीं तक पढ़ाई की है, तो वहीं कांग्रेस प्रत्याशी विक्रम अहके डॉ. हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय से BA पास किया है.(Chhindwara Mayor election)

कांग्रेस प्रत्याशी विक्रम अहके

ABOUT THE AUTHOR

...view details