छिंदवाड़ा। सिवनी के सिमरिया गांव में गोवंश की तस्करी के आरोप में 2 आदिवासियों की पीट-पीटकर हत्या कर दी थी, जिसके बाद राजनीति गरमा गई है. मध्य प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह और छिंदवाड़ा सांसद नकुल नाथ सिमरिया गांव पहुंचे. इस दौरान उन्होंने पीड़ित परिवारों से मुलाकात की और नेता प्रतिपक्ष गोविंद ने भाजपा पर प्रदेश में आतंक की नर्सरी चलाने का आरोप लगाया है.
नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह का बड़ा बयान: बोले- आतंक के स्कूल चलाकर आतंकवादी पैदा कर रही भाजपा - नेता प्रतिपक्ष ने कहा आतंक के स्कूल चला रही बीजेपी
छिंदवाड़ा पहुंचे नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने सिवनी की घटना का जिक्र करते हुए भाजपा पर हमला बोला. उन्होनें कहा कि भाजपा प्रदेश में आतंक के स्कूल चलाकर आतंकवादी पैदा कर रही है. वहीं इस मामले में सांसद नकुलनाथ ने सीबीआई जांच की मांग की है, उन्होंने कहा कि सीबीआई भी अब सेंट्रल बीजेपी इन्वेस्टिगेशन एजेंसी बन गई है.
भाजपा प्रदेश में चला रही आतंक के स्कूल: नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार और भाजपा प्रदेश में आतंक के स्कूल चलाकर आतंकवादी पैदा कर रही है. वे आदिवासियों और भोले-भाले लोगों को परेशान कर रहे हैं. बजरंग दल और आरएसएस के कार्यकर्ता हाथ में डंडा लेकर घूमते हुए दिखते हैं. ये एक प्रकार का आतंकवाद है, जो आदिवासियों पर जुल्म ढ़ा रहे हैं. उन्होंने कहा जबकि हमारे आदिवासी भाई बड़ादेव के उपासक हैं, जो शिव का रूप हैं. शिव जी की सवारी नंदी है, उसकी हत्या भला आदिवासी कैसे कर सकता है. भाजपा आतंक फैलाकर प्रदेश की जनता को डरा धमका कर 2023 का चुनाव जीतना चाह रही है. वहीं इस मामले में सांसद नकुलनाथ ने सीबीआई जांच की मांग की है, उन्होंने कहा कि सीबीआई भी अब सेंट्रल बीजेपी इन्वेस्टिगेशन एजेंसी बन गई है.