छिंदवाड़ा। नॉनवेज के शौकीनों की ठंड में पहली पसंद कड़कनाथ मुर्गे की चोरी का अनोखा मामला छिंदवाड़ा जिले में सामने आया है. यहां पर करीब 40,000 रुपये की मुर्गी किसी ने चुरा कर हाथ साफ कर दिया है.
लोधीखेड़ा थाना क्षेत्र में कड़कनाथ की चोरी का मामला
लोधीखेड़ा थाना प्रभारी भूपेंद्र सिंह गुलबांके ने बताया है कि बेरडी रोड के आदित्य एग्रो फार्म में मुर्गे चोरी की वारदात का मामला सामने आया है. यहां पर रात में चोरों ने कड़कनाथ मुर्गे की चोरी कर ली. चोरी किये गये कड़कनाथ मुर्गा की कीमत करीब 40,000 रुपये बताई जा रही है. पुलिस ने इस मामले में शिकायत दर्ज होने के बाद जांच शुरू कर दी है.
31 कड़कनाथ मुर्गे किए गए चोरी
पुलिस ने बताया कि पोल्ट्री फार्म में 31 कड़कनाथ मुर्गे थे जिनकी चोरी हो गई है. पुलिस ने शिकायत पर अज्ञात चोरों के खिलाफ धारा 457, 380 भारतीय दंड विधान के तहत प्रकरण दर्ज कर मामले को जांच में लिया है.
MP का ब्रांड प्रोडक्ट बनेगा झाबुआ का 'कड़कनाथ', देश-विदेश में बढ़ी डिमांड
ठंड में बढ़ जाती है कड़कनाथ मुर्गा की डिमांड
इस समय पूरे देश भर में कड़कनाथ मुर्गा की भारी डिमांड है. सर्दियों के मौसम में यह डिमांड 4 से 5 गुना बढ़ जाती है, क्योंकि कड़कनाथ मुर्गे की तासीर काफी गर्म होती है और सर्दियों के समय इसका चिकन खाना शरीर के लिए काफी फायदेमंद होता है. कड़कनाथ में अन्य नस्ल के मुर्गा की तुलना में प्रोटीन ज्यादा होता है. इसमें वसा 0.73 से 1.05 प्रतिशत तक होता है, जबकि अन्य नस्लों में 13 से 25 प्रतिशत तक पाया जाता है.