छिंदवाड़ा। झिरलिंगा गांव में मुर्गी और देवरानी-जेठानी से जुड़ी चौका देने वाली घटना सामने आई है. मुर्गी के खाना जूंठा कर देने पर देवर-देवरानी और जेठ-जेठानी में जमकर विवाद हो गया. दोनों आपस में झगड़ने लगे. इसका अंजाम यह हुआ कि देवर-देवरानी ने जहर का सेवन कर लिया. अब दोनों जिला अस्पताल में भर्ती हैं
जहर खाकर आत्महत्या की कोशिश :रविवार को जेठानी की मुर्गी ने देवरानी के घर का खाना जूंठा कर दिया. जिसके बाद दोनों पक्ष में विवाद होने लगा. विवाद इतना बढ़ गया कि देवरानी-जेठानी एक दूसरे के साथ मारपीट करने लगी. गुस्से में आकर देवरानी और देवर ने जहर खाकर आत्महत्या की कोशिश की.
जिला अस्पताल में भर्ती :सीएसपी मोतीलाल कुशवाहा के मुताबिक दोनों भाइयों के बीच में पुरानी रंजिश थी. आपसी विवाद होने के कारण झगड़ा हुआ है. विनोद गिरी और उसकी पत्नी कमला गिरी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बयान में सामने आया कि कमला का विवाद जेठ जेठानी से चल रहा था. विवाद के चलते कमला और विनोद अलग रह रहे थे.