छिंदवाड़ा।मध्य प्रदेश के कई जिलों में हो रही जोरदार बारिश ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है. बारिश का पानी लोगों के घरों और दुकानों में घुस गया, वहीं निचली बस्तियों में पानी भरने से लोगों के घर, मकान और गृहस्थी का सामान बर्बाद हो रहा है. छिंदवाड़ा में दो दिन से हो रही लगातार बारिश के बाद निचली बस्तियों में बारिश का पानी भर गया है. कई नदियां उफान पर है. कई जगह नदियों पर बने पुल भी टूट गए हैं. (Chhindwara Heavy Rain three bridges broken)
Chhindwara Heavy Rain: छिंदवाड़ा में बारिश ने मचाई तबाही, नागपुर को जोड़ने वाले 3 पुल टूटे, आवाजाही बंद - छिंदवाड़ा मौसम रिपोर्ट
छिंदवाड़ा में बारिश की वजह से तीन पुल टूट गए, जिसकी वजह से 30 से 40 गांव प्रभावित हो गए हैं. इस वजह से छिंदवाड़ा के बिछुआ से नागपुर को जोड़ने वाले मार्ग पर आवाजाही रोक दी गई है. (Chhindwara Heavy Rain)
बारिश की वजह से पुल धराशायी:एमपी में हुई तेज बारिश के बाद पूरे प्रदेश का हाल-बेहाल है. शहरों की सड़कें लबालब हो गईं. उफनते नदी-नालों ने लोगों की परेशानियां बढ़ाई हुई है. वहीं छिंदवाड़ा में हो रही भारी बारिश की वजह से बिछुआ से नागपुर को जोड़ने वाले मार्ग के बीच के तीन पुल बह गए हैं. इसकी वजह से करीब 30 से 40 गांव प्रभावित हैं. इन रास्तों पर ट्राफिक रोक दिया गया है. करीब 2 साल पहले बने पुलों के पानी में बह जाने से इनकी गुणवत्ता पर भी सवाल उठ रहे. (Chhindwara Heavy Rain)