छिंदवाड़ा। छिंदवाड़ा के किसान दोहरी मार झेल रहे हैं. जिले में अतिवृष्टि के कारण खरीफ फसलों को भारी नुकसान हुआ है. मक्का, सोयाबीन सहित अन्य फसलें भी खराब हो गई हैं. ज्यादा बारिश से फसलें पीली पड़ने के साथ नष्ट हो गई हैं. कई गांवों में फसलें बोनी के बाद बढ़ ही नहीं पाईं इससे फसलों का उत्पादन शून्य होगा.
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ग्रामीण ने उठाया मुद्दा:वरिष्ठ कांग्रेस नेता व जिला पंचायत उपाध्यक्ष अमित सक्सेना के नेतृत्व में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ग्रामीण ने उक्त मुद्दे को उठाया. जिला पंचायत उपाध्यक्ष ने कहा कि - "फसलों को भारी नुकसान हुआ है, लेकिन शासन ने अभी तक फसलों का सर्वे करवाकर उन्हें मुआवजा देने की प्रक्रिया प्रारंभ नहीं की है." कांग्रेस नेताओं ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर ज्ञापन दिया. तीन सूत्रीय ज्ञापन में किसानों की क्षतिग्रस्त फसलों का तुरंत सर्वे करवाकर मुआवजा दिये जाने, खाद की कालाबाजारी रोकने और किसानों को पर्याप्त खाद उपलब्ध कराने एवं फसल बीमा का लाभ किसानों को दिलाने की बात कही.