छिंदवाड़ा।जिले में मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई. जहां एक 22 वर्षीय साइको युवक ने सिर्फ 10 रुपए के लिए 70 वर्षीय बुजुर्ग की निर्मम हत्या कर दी. बुजुर्ग ट्रेन में सफर कर रहा था, जिसकी ब्लेड मारकर हत्या की. नागपुर जीआरपी ने बीते दिनों छिंदवाड़ा-इतवारी ट्रेन में बैठे बुजुर्ग की हत्या का खुलासा कर दिया है. अभी तक बुजुर्ग की शिनाख्त नहीं हो सकी है.
13 मई 2022 को छिंदवाड़ा से इतवारी पैसेंजर गाड़ी में एक अज्ञात बुजुर्ग लगभग 70 वर्षीय ट्रेन से आया था. वहीं इतवारी में एक 22 वर्षीय युवक ने बुजुर्ग शक्ति से 10 रुपए मांगे तो बुजुर्ग ने उसे पैसे देने से मना कर दिया. इसके बाद गुस्से में आकर युवक ने ब्लेड से बुजुर्ग पर हमला कर दिया. घायल बुजुर्ग को रेलवे पुलिस ने नागपुर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करा दिया था. नागपुर अस्पताल में 13 मई को बुजुर्ग को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार लगभग नौ दिनों तक चला. आज रविवार को उनकी मौत हो गई.