मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

14 फरवरी मनाया जाए मातृ पितृ पूजन दिवस, छिंदवाड़ा कलेक्टर ने स्कूल, कॉलेजों को जारी किए निर्देश - 14 फरवरी को मनाएं मातृ पितृ पूजन दिवस

14 फरवरी को प्यार के पर्व वैलेंटाइन डे के रूप में भले ही मनाया जाए, लेकिन छिंदवाड़ा (chhindwara dm orders) में 14 फरवरी को मातृ-पितृ पूजन (fathers mothers day) दिवस के तौर पर मनाया जाएगा.

chhindwara dm orders
मातृ-पितृ पूजन दिवस

By

Published : Feb 9, 2022, 9:37 PM IST

छिंदवाड़ा। 14 फरवरी को प्यार के पर्व वैलेंटाइन डे के रूप में भले ही मनाया जाए, लेकिन छिंदवाड़ा (chhindwara dm orders) में 14 फरवरी को मातृ-पितृ पूजन (fathers mothers day) दिवस के तौर पर मनाया जाएगा. इसके लिए कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन आदेश जारी कर शासकीय और प्राइवेट स्कूलों को इसे मनाए जाने के निर्देश दिए हैं.


14 फरवरी को मनाया जाए मातृ पितृ पूज्य दिवस
कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन ने सरकारी आदेश जारी करते हुए कहा है कि बच्चों और युवा वर्ग में माता-पिता के प्रति सम्मान का भाव प्रदर्शित करने की आवश्यकता है. इसी को देखते हुए 14 फरवरी को छिंदवाड़ा जिले में मातृ पितृ पूजन दिवस के रुप में मनाया जाएगा. यह निर्देश जिले के सभी सरकारी और निजी कॉलेजों के प्राचार्य, जिला शिक्षा अधिकारी सहित जिले के सभी सरकारी व निजी स्कूलों के प्राचार्यों को दिया गया है.

आम जनता से भी इसे समारोह के रूप में मनाने की अपील
जिले की सभी शिक्षण और सामाजिक संस्थाओं में माता पिता पूजन दिवस का कार्यक्रम विशेष तौर पर मना जाने के निर्देश अधिकारियों को दे दिए गए हैं. इसके साथ ही घर परिवार, गांव, शहर मोहल्ले में भी इस प्रकार के आयोजन को बड़े रूप में करने की अपील की गई है ताकि लोगों में माता-पिता के पूजन करने और सम्मान की भावना जागृत हो सके.

14 फरवरी को है वैलेंटाइन डे
पूरी दुनिया में 14 फरवरी को प्यार के प्रतीक के रूप में वैलेंटाइन डे मनाया जाता है. इसे लेकर युवा वर्ग में काफी उत्साह रहता है, लेकिन इस दिन को बच्चों में माता-पिता के प्रति पूजा का भाव उत्पन्न करने के इरादे से छिंदवाड़ा कलेक्टर ने यह आदेश जारी किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details